ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डर: भानु गुट का धरना 27वें दिन भी जारी, आज होगा किसान संवाद

दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का धरना 27 वें दिन भी जारी है. आज किसान यूनियन भानु गुट ने थाली बजाने के साथ ही किसान संवाद का भी आयोजन किया है, जिसमें किसान अपनी बातों को रखेंगे.

Indian farmers union Bhanu continues to protest in chilla border
भानु गुट का धरना 27वें दिन भी जारी
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर रविवार को 27 वें दिन भी भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का धरना जारी है. आज किसान यूनियन भानु गुट ने थाली बजाने के साथ ही किसान संवाद का भी आयोजन किया है, जिसमें किसान अपनी बातों को रखेंगे, जो उन्होंने वर्ष 2020 में क्या खोया और क्या पाया. सरकार ने उनका कहां तक ध्यान रखा और सरकार की नीतियों से कितना किसानों को लाभ हुआ और कितना नुकसान हुआ, साथ ही जगह-जगह चल रहे किसानों के धरने के संबंध में भी वह चर्चा करेंगे. उनका यह भी कहना है कि यूनियन के कुछ लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई भी की जाएगी, वार्निंग दे दी गई है.

भानु गुट का धरना 27वें दिन भी जारी
27वें दिन भी भानु गुट का धरना जारी
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर सेक्टर 14a नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर पिछले 27 दिनों से लगातार भारतीय किसान यूनियन भानू गुट का धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं 11 किसान प्रतिदिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. रविवार को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने वाले किसानों में ईशु पचौरी, बेगराज गुर्जर, मोहनलाल शर्मा, योगेश सिंह सिसोदिया, नरेंद्र कुमार रावत, प्रवीण चौधरी ,राजपति दास, सोनू शर्मा, गजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौधरी और राजकुमार सिंह हैं. पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर भानु गुट के धरने और क्रमिक अनशन में पूरा साथ दे रही हैं.
किसान यूनियन युवा मोर्चा भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने बताया कि 27 दिनों से चल रहे चिल्ला बॉर्डर के धरने पर जो भी पदाधिकारी समर्थन करने चिल्ला बॉर्डर नहीं आए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद है कि उन पदाधिकारियों को संगठन से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ को बुलाया गया है, जो अपनी विशेष भूमिका संवाद के दौरान निभाएंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर रविवार को 27 वें दिन भी भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का धरना जारी है. आज किसान यूनियन भानु गुट ने थाली बजाने के साथ ही किसान संवाद का भी आयोजन किया है, जिसमें किसान अपनी बातों को रखेंगे, जो उन्होंने वर्ष 2020 में क्या खोया और क्या पाया. सरकार ने उनका कहां तक ध्यान रखा और सरकार की नीतियों से कितना किसानों को लाभ हुआ और कितना नुकसान हुआ, साथ ही जगह-जगह चल रहे किसानों के धरने के संबंध में भी वह चर्चा करेंगे. उनका यह भी कहना है कि यूनियन के कुछ लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई भी की जाएगी, वार्निंग दे दी गई है.

भानु गुट का धरना 27वें दिन भी जारी
27वें दिन भी भानु गुट का धरना जारी
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर सेक्टर 14a नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर पिछले 27 दिनों से लगातार भारतीय किसान यूनियन भानू गुट का धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं 11 किसान प्रतिदिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. रविवार को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने वाले किसानों में ईशु पचौरी, बेगराज गुर्जर, मोहनलाल शर्मा, योगेश सिंह सिसोदिया, नरेंद्र कुमार रावत, प्रवीण चौधरी ,राजपति दास, सोनू शर्मा, गजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौधरी और राजकुमार सिंह हैं. पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर भानु गुट के धरने और क्रमिक अनशन में पूरा साथ दे रही हैं.
किसान यूनियन युवा मोर्चा भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने बताया कि 27 दिनों से चल रहे चिल्ला बॉर्डर के धरने पर जो भी पदाधिकारी समर्थन करने चिल्ला बॉर्डर नहीं आए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद है कि उन पदाधिकारियों को संगठन से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ को बुलाया गया है, जो अपनी विशेष भूमिका संवाद के दौरान निभाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.