नई दिल्ली/ नोएडा: रिटायर्ड आईपीएस राम नारायण सिंह के सेक्टर-50 स्थित कोठी में आयकर विभाग की छापेमारी में सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार, करीब छह करोड़ कैश मिल चुका है. इसके अलावा 600 से ज्यादा लॉकर भी मिले हैं. छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जा रही है.
सेवानिवृत्त आईपीएस राम नारायण सिंह के बेटे सुयश सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि अबतक मिली संपत्ति में पूरे परिवार ने पूरा सहयोग किया है. वहीं, आयकर विभाग की टीम नियमनुसार अपनी कार्रवाई और जांच कर रही है. मीडिया से सुयश सिंह ने अपील की कि जबतक आयकर विभाग अपना बयान न दे, तब तक कोई खबर बढ़ा चढ़ाकर न दिखाएं.
नोएडा में चुनावों में इस बार रिकॉर्ड ब्लैक मनी मिल रही है. 29 जनवरी से अब तक करीब ढाई करोड़ रुपए की ब्लैक मनी मिल चुकी है. इन्हीं पैसों की जांच के दौरान इनकम टैक्स विभाग को पूर्व IPS राम नारायण सिंह के यहां लॉकर होने इनमें से किसी लॉकर में अघोषित सम्पत्ति होने की जानकारी मिलने के बाद टीम ने इनके लॉकर की जांच के लिए छापेमारी की. आयकर की टीम जब घर के अंदर पहुंची, तो बेसमेंट के अंदर लगभग 600 प्राइवेट लॉकर मिले. यह लॉकर अन्य लोगों के बताए जा रहे हैं, जिन्हें किराए पर दिया जाता था.
इसे भी पढ़ें: इसे भी पढ़ें: GAIL के मार्केटिंग डायरेक्टर समेत पांच लोगों को CBI ने किया गिरफ्तार
पिछले पांच साल से ‘मानसम नोएडा वाल्ट' कंपनी इस सेफ्टी वॉल्ट में लॉकर किराये पर देने का काम कर रही है. पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी के नाम पर निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर किराए पर देने का काम किया जाता है. यह उनका पुश्तैनी काम है. विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई लॉकरों में नगदी और आभूषण मिले हैं. यहां अनियमितताएं भी मिली हैं, जिन लॉकरों में सामान मिला है, उनके मालिकों से जानकारी ली गई है.
इस कार्रवाई के दौरान काली कमाई खपाने के संकेत भी मिले हैं. बुधवार को रिटायर्ड अधिकारी के बेटे सुयश सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि अबतक आयकर विभाग द्वारा की गई गई कार्रवाई में उनके पूरे परिवार का सहयोग है. आयकर विभाग अपना काम बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके और नियमानुसार कर रही है, जो भी जानकारी हमसे मांगी गई है, हमने उपलब्ध कराई है. मीडिया से अनुरोध है कि आयकर विभाग के अधिकारियों के बयान का इंतजार करें, ताकि सही सूचना उपलब्ध हो सके.