नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : कहते हैं जमाना बदल गया, वक्त बदल गया, सदियां बदल गईं, लेकिन आज भी देश के तमाम लोगों की न सोच बदली, न मानसिकता और लालच बढ़ता ही गया. लालच इतना कि दहेज के लिए बहू की हत्या करने में भी संकोच न हुआ.
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दहेज की लालच में एक विवाहिता की उसके ससुराल के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या किए जाने के संबंध में मृतका के मायके वालों ने थाने पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पति को जहां पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बुधवार को ससुर और देवर को उनके मूल निवास स्थान उत्तर प्रदेश के हरदोई से गिरफ्तार कर लिया गया है.
![उत्तर प्रदेश के हरदोई से देवर और ससुर गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12075506_dowry.jpg)
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: कमरे में खून से लथपथ मिली महिला की लाश, हिरासत में पति
ससुर और देवर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थाना सूरजपुर पुलिस ने दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त अनन्दे पुत्र बाबा निवासी और मंजेश पुत्र अनन्दे को थाना सूरजपुर पुलिस ने हरदोई से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 24 अप्रैल को वादी की पुत्री उम्र करीब 23 वर्ष की दहेज उत्पीड़न कर गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर धारा 498ए, 304बी, आईपीसी व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया था. अभियुक्त अनन्दे मृतका का ससुर व अभियुक्त मंजेश मृतका का देवर है. 28 अप्रैल को मृतका के पति ब्रिजेश पुत्र अनन्दे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
अंकुर अग्रवाल, एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन, नोएडा