ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 35 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा - Illegal encroachment

नोएडा प्राधिकरण ने भंगेल बेगमपुर में 35 करोड़ की जमीन से कब्जा हटाया. इस जमीन पर किए गए निर्माण को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया और इसकी घेराबंदी की तैयारी की जा रही है.

नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 12:42 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में प्राधिकरण ने मंगलवार को भंगेल बेगमपुर में 35 करोड़ की जमीन से कब्जा हटाया. इस दौरान वर्क सर्किल तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

नोएडा प्राधिकरण ने 35 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

इस जमीन पर किए गए निर्माण को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया और इसकी घेराबंदी की तैयारी की जा रही है.

प्राधिकरण के ओएसडी एमपी सिंह ने बताया कि सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर मंगलवार को प्राधिकरण की टीम वर्क सर्किल-8 के भंगेल बेगमपुर स्थित खसरा नंबर 133 पर पहुंची. वहां असलम खान, प्रेम सिंह और देवेंद्र सिंह ने 18 दुकान और 12 झुग्गियां बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था.

करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा

अतिक्रमण करने वाले लोगों को प्राधिकरण ने पहले भी नोटिस जारी किया था और एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जब कब्जा नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण ने मंगलवार को कार्रवाई की. करीब तीन घंटे की कार्रवाई में प्राधिकरण ने 35 करोड़ की 3500 वर्गमीटर जमीन से कब्जा हटाया.

जब प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया तो इस दौरान वहां नोकझोंक भी हुई. अब इस जमीन की फेंसिंग कर नोएडा प्राधिकरण का बोर्ड लगाया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में प्राधिकरण ने मंगलवार को भंगेल बेगमपुर में 35 करोड़ की जमीन से कब्जा हटाया. इस दौरान वर्क सर्किल तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

नोएडा प्राधिकरण ने 35 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

इस जमीन पर किए गए निर्माण को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया और इसकी घेराबंदी की तैयारी की जा रही है.

प्राधिकरण के ओएसडी एमपी सिंह ने बताया कि सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर मंगलवार को प्राधिकरण की टीम वर्क सर्किल-8 के भंगेल बेगमपुर स्थित खसरा नंबर 133 पर पहुंची. वहां असलम खान, प्रेम सिंह और देवेंद्र सिंह ने 18 दुकान और 12 झुग्गियां बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था.

करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा

अतिक्रमण करने वाले लोगों को प्राधिकरण ने पहले भी नोटिस जारी किया था और एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जब कब्जा नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण ने मंगलवार को कार्रवाई की. करीब तीन घंटे की कार्रवाई में प्राधिकरण ने 35 करोड़ की 3500 वर्गमीटर जमीन से कब्जा हटाया.

जब प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया तो इस दौरान वहां नोकझोंक भी हुई. अब इस जमीन की फेंसिंग कर नोएडा प्राधिकरण का बोर्ड लगाया जाएगा.

Intro: नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान के तहत वर्क सर्किल 8 के अंतर्गत ग्राम भंगेल बेगमपुर के खसरा संख्या 133 पर स्थित अवैध रूप से 335 वर्ग मीटर आवासीय भूमि पर से अतिक्रमण को ध्वस्त कर कब्जा हासिल कर लिया। इस भूमि का मूल्य 35 करोड है। इस अवैध अतिक्रमण को वर्क सर्किल तहसीलदार नोएडा प्राधिकरण की पुलिस संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारी व जिला प्रशासन, पुलिस बल के साथ मिल कर हटाया गया।


Body:ये प्राधिकरण के बुलडोजर वर्क सर्किल 8 के ग्राम भंगेल बेगमपुर के खसरा संख्या 133 पर बने अवैध रूप से 18 दुकान 12 झुग्गियां को ध्वस्त कर रहे है, जिनको असलम खान श्री प्रेम सिंह और देवेंद्र सिंह ने बना कर प्राधिकरण कि अधिग्रहित जमीन पर कब्जा कर रखा था। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ 14 सितम्बर को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने कब्जा किए जाने के कारण थाना फेस-2 में एफ आई आर भी दर्ज कराई गई थी । नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी एमपी सिंह के अनुसार वर्क सर्किल-८ ने अवैध निर्माण हटाने के लिए इन लोगों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बाद भी जमीन खाली नहीं की गई। इसलिए अवैध कब्जाधारियों ने खिलाफ भू-माफिया का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। Conclusion:जेसीबी, ट्रिपर के साथ मौके पर प्राधिकरण का तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा और कार्रवाई की। जमीन पर पोल फेंसिग कराने के बाद अधिसूचित का बोर्ड लगा दिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.