नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यामाहा कंपनी के ऑटो पार्ट्स गोदाम में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ सूरजपुर पुलिस भी आग बुझाने में लगी हुई है.
कोई जनहानि नहीं
आग लगने का ये मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है. फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक किसी तरीके की जनहानि की बात सामने नहीं आई है. आग लगने से लाखों रुपए के माल जलने की आशंका जताई जा रही है.
दमकलकर्मी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग किन कारणों से लगी है, यह जांच का विषय है.