ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण का 53 लाख बकाया, HP गैस दुकान सील - noida authority news

नोएडा प्रधिकरण ने 53 लाख रुपये बकाया होने पर कई दुकानों को सील किया. इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर-20 की गौरव इंटरप्राइजेज का किराएदारी का लाइसेंस निरस्त किया गया. इन दुकानों को नोएडा के वकीलों ने सील किया.

Hp gas store in noida is sealed as it have 53 lakh rupees due of noida authority
नोएडा प्राधिकरण ने की HP गैस दुकान को सील
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजस्व को लेकर लगातार सीलिंग की बड़ी कार्रवाई नोएडा प्रधिकरण कर रही है. 53 लाख रुपये बकाया होने पर प्राधिकरण ने कई दुकानों को सील किया. इसी को लेकर नोएडा सेक्टर-20 की गौरव इंटरप्राइजेज का किराएदारी का लाइसेंस निरस्त किया गया है. नोएडा के वकीलों की टीम ये दुकानें सील की.

नोएडा प्राधिकरण ने की HP गैस दुकान को सील

53 लाख बकाया, सीज़ हुई दुकान
नोएडा सेक्टर-20 की गौरव इंटरप्राइजेज को नोएडा प्राधिकरण ने सील किया है. इन दुकानों पर 53 लाख रुपये बकाया है. निरस्तीकरण के बाद प्राधिकरण ने आरसी जारी की. गौरव इंटरप्राइजेज के यहां कुकिंग गैस से संबंधित चीजों की बिक्री की जाती थी. आरसी जारी करने के बाद संपत्ति पर कब्जे की कार्रवाई को पूरा किया गया और प्राधिकरण ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है.

राजस्व को लेकर कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण लगातार राजस्व को लेकर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में नोएडा के 4 सरकारी कार्यालय का आवंटन निरस्त किया और 15 सरकारी कार्यालय को 30 जनवरी 2020 तक का समय दिया है. ऐसे में अगर सरकारी कार्यालय बकाया जमा नहीं करेंगे तो उन पर भी सील की कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: राजस्व को लेकर लगातार सीलिंग की बड़ी कार्रवाई नोएडा प्रधिकरण कर रही है. 53 लाख रुपये बकाया होने पर प्राधिकरण ने कई दुकानों को सील किया. इसी को लेकर नोएडा सेक्टर-20 की गौरव इंटरप्राइजेज का किराएदारी का लाइसेंस निरस्त किया गया है. नोएडा के वकीलों की टीम ये दुकानें सील की.

नोएडा प्राधिकरण ने की HP गैस दुकान को सील

53 लाख बकाया, सीज़ हुई दुकान
नोएडा सेक्टर-20 की गौरव इंटरप्राइजेज को नोएडा प्राधिकरण ने सील किया है. इन दुकानों पर 53 लाख रुपये बकाया है. निरस्तीकरण के बाद प्राधिकरण ने आरसी जारी की. गौरव इंटरप्राइजेज के यहां कुकिंग गैस से संबंधित चीजों की बिक्री की जाती थी. आरसी जारी करने के बाद संपत्ति पर कब्जे की कार्रवाई को पूरा किया गया और प्राधिकरण ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है.

राजस्व को लेकर कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण लगातार राजस्व को लेकर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में नोएडा के 4 सरकारी कार्यालय का आवंटन निरस्त किया और 15 सरकारी कार्यालय को 30 जनवरी 2020 तक का समय दिया है. ऐसे में अगर सरकारी कार्यालय बकाया जमा नहीं करेंगे तो उन पर भी सील की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, राजस्व को लेकर लगातार सीलिंग की कार्रवाई की जा रही, 53 लाख रुपये भगाए होने पर प्राधिकरण ने सील करी दुकान, सेक्टर 20 की गौरव इंटरप्राइजेज का किराएदारी का लाइसेंस निरस्त किया, नोएडा के वकीलों की टीम ने सील करी दुकान।


Body:"53 लाख बकाया, सीज़ हुई दुकान"
नोएडा सेक्टर 20 गौरव इंटरप्राइजेज को नोएडा प्राधिकरण ने सील किया है आवंटे पर प्राधिकरण का 53 लाख बकाया है। इसे लेकर शादी करने आवंटी के खिलाफ आरसी जारी कर रखी है। इससे पहले नोएडा प्राधिकरण ने गौरव इंटरप्राइजेज का किराएदारी लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। निरस्तीकरण के बाद प्राधिकरण आरसी जारी की। गौरव इंटरप्राइजेज के यहां कुकिंग गैस से संबंधित चीजों की बिक्री की जाती थी, आरसी जारी करने के बाद उक्त पर संपत्ति पर कब्जे की कार्रवाई को पूरा किया गया और संपत्ति को सुनकर प्राधिकरण ने अपने कब्जे में ले लिया।


Conclusion:"राजस्व को लेकर कार्रवाई"
नोएडा प्राधिकरण लगातार राजस्व को लेकर कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में नोएडा के 4 सरकारी कार्यालय का आवंटन निरस्त किया और 15 सरकारी कार्यालय कोई का 30 जनवरी 2020 तक का समय दिया है ऐसे में अगर सरकारी कार्यालयों द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया तो उन पर भी सील की कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.