ETV Bharat / city

गौर वर्ल्ड मॉल के सामने होंडा सिटी कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - Gaur World Mall

ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में सड़क पर चलती एक होंडा सिटी कार में आग लग गई.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिय. हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. काल चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

Honda City car became fire ball in front of Gaur World Mall driver saved his life by jumping
Honda City car became fire ball in front of Gaur World Mall driver saved his life by jumping
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 9:05 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में सड़क पर चलती एक होंडा सिटी कार में आग लग गई.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई.

कार चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लोगों ने फायर ब्रिगेड को हादसे की खबर दी. कुछ देर बाद मौके पर पहंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया.

गौर वर्ल्ड मॉल के सामने होंडा सिटी कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान




होंडा सिटी कार में लगी आग के बारे में फायर अधिकारी ने बताया कि रविवार को थाना बिसरख इलाके में निर्माणाधीन गौर वर्ल्ड मॉल के सामने सर्विस रोड पर कार यूपी 14 एफटी 3977 में अचानक आग लग गई.

Honda City car became fire ball in front of Gaur World Mall driver saved his life by jumping
गौर वर्ल्ड मॉल के सामने होंडा सिटी कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

इसे भी पढे़ं: कनाडा पढ़ने गए ग़ाज़ियाबाद के युवक की गोलीबारी में मौत

फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. समझा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में चिंगारी उठी होगी, जिससे देखते ही देखते कार जलकर खाक बन गई.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में सड़क पर चलती एक होंडा सिटी कार में आग लग गई.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई.

कार चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लोगों ने फायर ब्रिगेड को हादसे की खबर दी. कुछ देर बाद मौके पर पहंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया.

गौर वर्ल्ड मॉल के सामने होंडा सिटी कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान




होंडा सिटी कार में लगी आग के बारे में फायर अधिकारी ने बताया कि रविवार को थाना बिसरख इलाके में निर्माणाधीन गौर वर्ल्ड मॉल के सामने सर्विस रोड पर कार यूपी 14 एफटी 3977 में अचानक आग लग गई.

Honda City car became fire ball in front of Gaur World Mall driver saved his life by jumping
गौर वर्ल्ड मॉल के सामने होंडा सिटी कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

इसे भी पढे़ं: कनाडा पढ़ने गए ग़ाज़ियाबाद के युवक की गोलीबारी में मौत

फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. समझा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में चिंगारी उठी होगी, जिससे देखते ही देखते कार जलकर खाक बन गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.