नई दिल्ली/नोएडा: अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाने वाला त्यौहार होली से पूर्व सदियों से मनाई जा रही होलिका दहन की परंपरा सोमवार को लोगों ने पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई. वहीं लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन किया. साथ ही अगर सुरक्षा की बात करे तो सभी होलिका दहन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.
मंत्रोच्चार के साथ होलिका में लगाई गई अग्नि
होलिका दहन से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार किया गया फिर होलिका में अग्नि लगाई गई. लोगों ने अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार होलिका में आहुति दी.
होलिका स्थलों पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
होलिका दहन के दौरान किसी भी असामाजिक तत्वों के जरिये कोई गड़बड़ी न पैदा की जा सके इसके लिए अधिकारी खुद होलिका स्थलों पर जाकर निरीक्षण कर रहे थे. साथ ही हर होलिका दहन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे, जिससे शांतिपूर्वक तरीके से होलिका दहन हो सके और कोई भी शांति व्यवस्था भंग ना हो सके.
गड़बड़ी पैदा करने वालों को नहीं जाएगा बख्शा
होलिका दहन के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है.