ETV Bharat / city

नए साल पर 'हेलमेट मैन' ने कई लोगों को दिया एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा - हेलमेट मैन राघवेन्द्र कुमार

नोएडा में हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने राहगीरों को नए साल पर एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा दिया है. राघवेन्द्र कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले राहगीरों को 5 से 10 लाख रुपये के एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा दिया है.

Helmet man gifted Accidental insurance to many people
हेलमेट मैन का लोगों को तोहफा
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन को लेकर यूं तो ट्रैफिक पुलिस कई कार्यक्रम चलाती है, लेकिन हेलमैट मैन के नाम से मशहूर राघवेन्द्र कुमार ने इस बार नए साल पर नियमों का पालन करने वालों को एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा दिया है. डेल्टा 3 साईं मंदिर के पास दर्शन करने पहुंचे बाइक सवार श्रद्धालु जिन्होंने हेलमेट पहना था उनका राघवेन्द्र कुमार ने एक्सीडेंटल बीमा करवाया.

'हेलमेट मैन' का लोगों को तोहफा


'लोगों को दिया बीमा का तोहफ़ा'
बता दें कि 'हेलमेट मैन' पिछले 5 साल से राह चलते लोगों को हेलमेट देकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इसके पीछे उनका मकसद सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाना, हेलमेट मैन राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने इस बार लोगों को एक्सीडेंटल बीमा दिया है. महिलाओं को 10 लाख और पुरुषों को 5 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा का उपहार दिया है.

Helmet man gifted Accidental insurance to many people
हेलमेट मैन का लोगों को तोहफा


16 लोगों को मिला बीमा का तोहफा
राघवेन्द्र कुमार ने दुर्घटना बीमा कराने के लिए करीब 3 घंटे तक अभियान चलाया. अभियान के तहत कुल 16 लोग ही हेलमेट लगाकर पहुंचे. राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने सड़क दुर्घटना से मरने वाले लोगों के लिए परिजनों की सहायता करने के मकसद से निशुल्क दुर्घटना बीमा कराने का अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नए साल में सभी परिवार को अपना संदेश देकर जागरुक करना चाहते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन को लेकर यूं तो ट्रैफिक पुलिस कई कार्यक्रम चलाती है, लेकिन हेलमैट मैन के नाम से मशहूर राघवेन्द्र कुमार ने इस बार नए साल पर नियमों का पालन करने वालों को एक्सीडेंटल बीमा का तोहफा दिया है. डेल्टा 3 साईं मंदिर के पास दर्शन करने पहुंचे बाइक सवार श्रद्धालु जिन्होंने हेलमेट पहना था उनका राघवेन्द्र कुमार ने एक्सीडेंटल बीमा करवाया.

'हेलमेट मैन' का लोगों को तोहफा


'लोगों को दिया बीमा का तोहफ़ा'
बता दें कि 'हेलमेट मैन' पिछले 5 साल से राह चलते लोगों को हेलमेट देकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इसके पीछे उनका मकसद सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाना, हेलमेट मैन राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने इस बार लोगों को एक्सीडेंटल बीमा दिया है. महिलाओं को 10 लाख और पुरुषों को 5 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा का उपहार दिया है.

Helmet man gifted Accidental insurance to many people
हेलमेट मैन का लोगों को तोहफा


16 लोगों को मिला बीमा का तोहफा
राघवेन्द्र कुमार ने दुर्घटना बीमा कराने के लिए करीब 3 घंटे तक अभियान चलाया. अभियान के तहत कुल 16 लोग ही हेलमेट लगाकर पहुंचे. राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने सड़क दुर्घटना से मरने वाले लोगों के लिए परिजनों की सहायता करने के मकसद से निशुल्क दुर्घटना बीमा कराने का अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नए साल में सभी परिवार को अपना संदेश देकर जागरुक करना चाहते हैं.

Intro:नोएडा में हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने राहगीरों को न्यू एयर तोहफ़ा दिया। सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने वाले राहगीरों को 5 से 10 लाख का बीमा कर नय साल का तोहफ़ा दिया, डेल्टा 3 साईं मंदिर के पास दर्शन करने बाइक सवार श्रद्धालुओं को जो हेलमेट लगाकर पहुँचे, भविष्य में सड़क दुर्घटना होने पर महिलाओं को 10 लाख और पुरुषों को 5 लाख एक्सीडेंटल बीमा का उपहार दिया।


Body:“लोगों को दिया बीमा का तोहफ़ा”
हेलमेट मैन विगत 5 साल से राह चलते लोगों को हेलमेट देकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इसके पीछे उनका मकसद सड़क दुर्घटना पर लगाम कसना, हेलमेट मैन राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने लोगों को माला पहनाकर लोगों को नय साल पर बीमा का तोहफ़ा दिया। उन्होंने बताया कि भारत के अंदर एक महामारी की तरह समस्या बना हुआ है जो प्रति वर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है।

“विशेष सुरक्षा अभियान”
दुर्घटना बीमा कराने के लिए अभियान चलाया करीब 3 घंटे तक अभियान चलाए गया। अभियान में केवल 16 लोग ही हेलमेट लगाकर पहुंचे। राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने सड़क दुर्घटना से मरने वाले लोगों के लिए परिजनों की सहायता करने के मकसद से निशुल्क दुर्घटना बीमा कराने का अभियान शुरू किया है Conclusion:“नय साल पर नया संकल्प”
नए साल में सभी परिवार को अपना संदेश देकर सावधान करके जागरूक करना चाहते हैं
और जो 73 साल बाद अपना देश 100% साक्षर नहीं हुआ वह आने वाली जनरेशन जो अभी स्कूलों में और कॉलेजों में पढ़ रही है उनसे काफी उम्मीद कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.