ETV Bharat / city

ब्यूटी का नया 'गिनीज' रिकॉर्ड: एक घंटे में 458 लड़कियों का मेनिक्योर - DLF MALL

सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल में संडे नेल पार्टी का आयोजन किया गया. यहां 458 लड़कियों का मेनीक्योर कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया गया है.

ब्यूटी का नया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 10:44 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हाथों को खूबसूरत बनाने की ऐसी मेहनत और शिद्दत शायद ही पहले कभी देखी और सुनी गई होगी. जहां एक घंटे में 916 हाथों को खूबसूरत बनाया गया हो वो भी 120 लोगों की मेहनत से. नोएडा के सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल में ऐसा ही एक रिकॉर्ड कायम किया गया है.

सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल में संडे नेल पार्टी का आयोजन किया गया. मॉल के ग्राउंड फ्लोर के ऑडीटोरियम में करीब 120 मैनीक्योरिस्ट्स ने 3-4 हाथों पर एक साथ काम किया और 458 प्रतिभागियों का मेनीक्योर कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.

Guinness World Record of 458 girls menicure in noida
458 लड़कियों का एक साथ मेनिक्योर

इससे पहले का रिकॉर्ड सिंगापुर में 80 मैनीक्योरिस्टों का है. जहां एक टीम ने 8 मार्च 2014 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में ये रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने एक घंटे में 281 प्रतिभागियों के नाखूनों को मैनीक्योर किया था.

Guinness World Record of 458 girls menicure in noida
नोएडा सेक्टर 18 के DLF मॉल में हुआ कार्यक्रम

संडे नेल पार्टी में भारी भीड़ उमड़ी थी. सभी उत्सुकता से मॉल के ग्राउंड फ्लोर में 120 मैनीक्योरिस्ट्स को एक साथ 458 प्रतिभागियों का मेनीक्योर करते हुए देख रहे थे, इस रिकॉर्ड का हिस्सा बनी लड़कियों के हाथों में गुलाबी और फायरब्रांड लाल रंग बेहद खूबसूरत लग रहा था.

इस कार्यक्रम के लिए करीब 4300 पंजीकरण दर्ज किए गए थे. लगभग 655 ऑन-ग्राउंड पंजीकरण भी दर्ज हुए. इस मौके पर सनडे नेल पार्टी के आयोजक समीर मोदी ने कहा कि उनकी चाहत है कि हर महिला हर बार अपने पसंदीदा मेकअप को इस्तेमाल करते हुए खुद को लाखों में एक महसूस करें. इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: हाथों को खूबसूरत बनाने की ऐसी मेहनत और शिद्दत शायद ही पहले कभी देखी और सुनी गई होगी. जहां एक घंटे में 916 हाथों को खूबसूरत बनाया गया हो वो भी 120 लोगों की मेहनत से. नोएडा के सेक्टर-18 के डीएलएफ मॉल में ऐसा ही एक रिकॉर्ड कायम किया गया है.

सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल में संडे नेल पार्टी का आयोजन किया गया. मॉल के ग्राउंड फ्लोर के ऑडीटोरियम में करीब 120 मैनीक्योरिस्ट्स ने 3-4 हाथों पर एक साथ काम किया और 458 प्रतिभागियों का मेनीक्योर कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.

Guinness World Record of 458 girls menicure in noida
458 लड़कियों का एक साथ मेनिक्योर

इससे पहले का रिकॉर्ड सिंगापुर में 80 मैनीक्योरिस्टों का है. जहां एक टीम ने 8 मार्च 2014 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में ये रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने एक घंटे में 281 प्रतिभागियों के नाखूनों को मैनीक्योर किया था.

Guinness World Record of 458 girls menicure in noida
नोएडा सेक्टर 18 के DLF मॉल में हुआ कार्यक्रम

संडे नेल पार्टी में भारी भीड़ उमड़ी थी. सभी उत्सुकता से मॉल के ग्राउंड फ्लोर में 120 मैनीक्योरिस्ट्स को एक साथ 458 प्रतिभागियों का मेनीक्योर करते हुए देख रहे थे, इस रिकॉर्ड का हिस्सा बनी लड़कियों के हाथों में गुलाबी और फायरब्रांड लाल रंग बेहद खूबसूरत लग रहा था.

इस कार्यक्रम के लिए करीब 4300 पंजीकरण दर्ज किए गए थे. लगभग 655 ऑन-ग्राउंड पंजीकरण भी दर्ज हुए. इस मौके पर सनडे नेल पार्टी के आयोजक समीर मोदी ने कहा कि उनकी चाहत है कि हर महिला हर बार अपने पसंदीदा मेकअप को इस्तेमाल करते हुए खुद को लाखों में एक महसूस करें. इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार किया गया है.

एक घंटे में 120 मैनीक्योरिस्ट्स को एक साथ 458 प्रतिभागियों को मेनीक्योर करते हुए गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ रचा इतिहास...


Noida -- नोएडा के सैक्टर 18 डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में संडे नेल पार्टी  का आयोजन किया गया । मॉल के ग्राउंड फ्लोर के ऑट्रीयम में लगभग 120 मैनीक्योरिस्ट्स ने 3-4 हाथों पर एक साथ काम किया और 458 प्रतिभागियों को मेनीक्योर(फाइल और वार्निश)  कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। इससे पहले का रिकॉर्ड सिंगापुर में 80 मैनीक्योरिस्टों की एक टीम ने 8 मार्च 2014 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में हासिल किया था। उन्होंने एक घंटे में 281 प्रतिभागियों के नाखूनों को मैनीक्योर किया था।

 

 फैन, मेकअप लवर्स और मॉल में उत्साहित लोगों का भीड़ डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में संडे नेल पार्टी में उमड़ आई थी सभी उत्सुकता से मॉल के ग्राउंड फ्लोर में 120 मैनीक्योरिस्ट्स को एक साथ 458 प्रतिभागियों को मेनीक्योर करते हुए देख रहे थे, प्रतिभागियों नाखूनो में गुलाबी और फायरब्रांड लाल रंग अत्यंत  आकर्षक लग रहे थे। मैनीक्योरिस्ट ने चतुराई और उत्सुकता से काम किया और यह देखना अद्भुत था कि प्रतिभागियों के साथ  बातचीत में समय सीमा का दबाव कितनी आसानी से दूर हो गया।एक घंटे में सबसे बड़े मिनी-मैनीक्योर मेकओवर के साथ कलरबार ने आज एक नया मील का पत्थर स्थापित कर दिया  और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।

 इस कार्यक्रम के लिए तकरीबन 4,300 पंजीकरण दर्ज किये गये थे और लगभग 655 ऑन-ग्राउंड पंजीकरण भी दर्ज हुए। एक कल्पनाशील और जटिल नेलपॉलिश मोज़ेकअपने आप में लोगों के लिए विशिष्ट आकर्षण था। 18फीट बाय 18फीट के हॉरिजेंटल इंस्टालेशन को लगभग 2200 बोतल के माध्यम से इसे जीवंत किया था।  इस अवसर पर कलरबार एवम् मेकअप मैवरिक के फाउंडर-सीईओ  और सनडे नेल पार्टी के आयोजक समीर मोदी ने कहा की उनकी चाहत है की हर महिला कलरबार को लग्ज़री की अपनी परिभाषा में सजा सके और हर बार अपने पसंदीदा मेकअप को इस्तेमाल करते हुए लाखों में खुद को महसूस करे। कलरबार के 1001शेड्स ऑफ लव की जीवंत शक्ति की एक और मनोरम अभिव्यक्ति के साथ और एक सफल एवम् नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का यादगार पल बना।







ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.