ETV Bharat / city

नोएडा में महिला अफसर को दी गाली, जान से मारने की धमकी, आरोपी जीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार - GST Inspector arrested

जीएसटी इंस्पेक्टर को नोएडा पुलिस ने अपने उच्च पदस्थ अधिकारी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर गाली गलौज करने के मामले के आरोपी जीएसटी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 10:53 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने अपने उच्च पदस्थ अधिकारी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर गाली गलौज करने, अभ्रद टिप्पणी करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जीएसटी इंस्पेक्टर को पुलिस ने सेक्टर 64 से गिरफ्तार (GST Inspector arrested in Noida) कर लिया है.

नोएडा पुलिस की हिरासत आरोपी अर्पित मलिक पुत्र सतपाल सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है और इस समय ओरियन्टल अपार्टमेन्ट सेक्टर 62 में रह रहा है. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल साद मियां खाँ ने बताया कि पीड़ित महिला एसजीएसटी में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं और गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित ऑफिस में कार्यरत हैं. उसके अधीन ही नोएडा के सेक्टर-62 स्थित सीजीएसटी ऑफिस आता है. जहां तैनात जीएसटी इंस्पेक्टर ने बदसलूकी की है.

नोएडा में जीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नोएडाः सुपरनोवा बिल्डिंग के 18वें फ्लोर पर लगी आग, कोई नुकसान नहीं

नोएडा के सेन्ट्रल जोन एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नोएडा ऑफिस में जीएसटी इंस्पेक्टर अर्पित मलिक तैनात है. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर की सुबह उसने फोन पर पहले गालियां दीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि इसके बाद अर्पित ने उनके व्हाट्सऐप पर गालियां लिखकर भेजीं. अधिकारी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि अर्पित ने ऐसा क्यों किया. उन्हें डर है कि कहीं वो उन्हें नुकसान ना पहुंचा दे. इसीलिए उन्होंने पुलिस से शिकायत की है. मियां खां का कहना है कि पीड़ित महिला अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी जीएसटी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गई. पुलिस की टीम ने आरोपी को सेक्टर 64 से गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नोएडा
जीएसटी इंस्पेक्टर अर्पित मलिक

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने अपने उच्च पदस्थ अधिकारी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर गाली गलौज करने, अभ्रद टिप्पणी करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जीएसटी इंस्पेक्टर को पुलिस ने सेक्टर 64 से गिरफ्तार (GST Inspector arrested in Noida) कर लिया है.

नोएडा पुलिस की हिरासत आरोपी अर्पित मलिक पुत्र सतपाल सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है और इस समय ओरियन्टल अपार्टमेन्ट सेक्टर 62 में रह रहा है. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल साद मियां खाँ ने बताया कि पीड़ित महिला एसजीएसटी में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं और गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित ऑफिस में कार्यरत हैं. उसके अधीन ही नोएडा के सेक्टर-62 स्थित सीजीएसटी ऑफिस आता है. जहां तैनात जीएसटी इंस्पेक्टर ने बदसलूकी की है.

नोएडा में जीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नोएडाः सुपरनोवा बिल्डिंग के 18वें फ्लोर पर लगी आग, कोई नुकसान नहीं

नोएडा के सेन्ट्रल जोन एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नोएडा ऑफिस में जीएसटी इंस्पेक्टर अर्पित मलिक तैनात है. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर की सुबह उसने फोन पर पहले गालियां दीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि इसके बाद अर्पित ने उनके व्हाट्सऐप पर गालियां लिखकर भेजीं. अधिकारी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि अर्पित ने ऐसा क्यों किया. उन्हें डर है कि कहीं वो उन्हें नुकसान ना पहुंचा दे. इसीलिए उन्होंने पुलिस से शिकायत की है. मियां खां का कहना है कि पीड़ित महिला अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी जीएसटी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गई. पुलिस की टीम ने आरोपी को सेक्टर 64 से गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नोएडा
जीएसटी इंस्पेक्टर अर्पित मलिक

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 25, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.