नई दिल्ली/नोएडा: कोरोनाकाल में शराब कितनी जरूरी है इस बात का अंदाजा शराब दुकान के बाहर लगी लंबी कतारों से आप खुद लगा सकते हैं. सरकार ने शराब दुकान खोलने की अनुमति क्या दी कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में शराब दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि अब भीड़ उस कदर नहीं है, लेकिन फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग शराब खरीद रहे हैं.
दरअसल नोएडा सेक्टर 5 के हरौला स्थित शराब दुकान पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो देखा कि लोग शराब लेने के लिए लाइन में लगे हैं. बकायदा वहां पुलिसकर्मी भी तैनात थे. शराब दुकान पर बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जा रहा था. हैरान करने वाली बात अगर कुछ थी तो वो थी लोगों की दलीलें.
'वैक्सीन नहीं शराब है जरूरी'
दरअसल शराब लेने पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीन नहीं शराब जरूरी है. कई लोग वहां वैसे भी थे, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है लेकिन शराब के लिए लाइन में खड़े थे. लॉकडाउन के दौरान जहां कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोगों को घरों में कैद रहना चाहिए था तो वहीं लोग शराब दुकानों पर खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः शराब दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में हुआ बदलाव
दूसरों के लिए भी जान संकट में डाल रहे लोग
एक व्यक्ति तो ऐसा भी था जो खुद के लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए शराब लेने पहुंचा था. मतलब लोग दूसरों के लिए भी अपनी जान संकट में डाल रहे हैं. वो भी ऐसे दौर में जब सरकारें और पुलिस प्रशासन लोगों से स्पष्ट तौर पर यह कह रहा है कि ज्यादा जरूरी न हो तो बाहर न निकलें. वहीं एक महिला ने कहा कि सरकार को सिर्फ अपना फायदा दिखता है, शराब दुकानें खोलने से पहले सोचना चाहिए था कि नियमों की धज्जियां उड़ेंगी.