नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा दनकौर कस्बे में एक बुजुर्ग महिला की लूट के लिए हत्या कर दी गई. बुजुर्ग महिला ने जब लुटेरों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और नगदी, जमीनी दस्तावेज समेत जेवरात लेकर फरार हो गए. मृतका सरपंच की पत्नी है.
दनकौर में हुई वारदात
वारदात दनकौर कस्बे की है जहां बुजुर्ग महिला घर पर रात को अकेली सो रही थी, तभी खिड़की का शीशा तोड़कर बदमाश घर में घुसे और अलमारी खोलकर उसमें जमीनी दस्तावेज और जेवरात निकालने लगे. 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की नींद टूटी और वह चिल्लाने लगी तो बदमाशों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने नामजद किए तीन आरोपी
सरपंच की बीवी की हत्या के संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा तीन लोगों को नामजद किया गया है. जिन की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.