नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को थाना क्षेत्र के बिसरख मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. जो बीते 13 जुलाई को छपरौला में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गई करीब दो लाख के ज्वेलरी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को जहां संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घरों का ताला तोड़ कर चोरी करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त अविनाश कुमार पांडेय को बिसरख मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के लगभग 2 लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं. आरोपी धारा 457/380/411 में थाना वांछित चल रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने सोने की चूड़ी, एक मंगलसूत्र (सोने का लाकेट), एक चांदी की करधनी, चांदी के एक जोड़ी पायल और एक चांदी का हथफूल बरामद किया है.
आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी
चोरी के सामान के साथ पकड़े गए शातिर चोर के संबंध में बिसरख थाना के प्रभारी पटनीस यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का चोर है. इसके द्वारा बंद घरों को निशाना बनाया जाता है और उनका ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. ऐसे ही घटना में इसने छपरौला में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.