नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को अपना निशाना बनाने वाले दो शातिर चेन स्नेचरों को ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 पुलिस थाना क्षेत्र में जगत फार्म के पास गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की चेन, नगदी और मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर में अब तक दर्जनों लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
उन्हाेंने बताया कि वे लाेग खासकर उन महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे जो अकेले बाजार में दिखाई देती थी. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. एडिशनल डीसीपी का कहना है कि इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि पकड़ाये चेन स्नैचर की पहचान छपरा बिहार के दिलदार उर्फ अरमान और मुजफ्फनगर यूपी के मेहरबान उर्फ सोनू सलमानी के रूप में की गयी. दाेनाें नॉलिज पार्क में रह रहे थे.
![पुलिस हिरासत में आराेपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-lootere-arest-vis-dl10007_01112021211234_0111f_1635781354_343.jpg)
पढ़ेंः एस प्लेटिनम सोसाइटी के गार्ड को दबंगों ने पीटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पढ़ेंः त्योहारों पर खरीदारी करने आए एक व्यक्ति को पार्किंग माफियाओं ने जमकर पीटा
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि 30 अक्टूबर को जगत फार्म मार्केट में एक महिला की चेन छीनकर भाग गया था. पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा थाना दादरी में 12 अगस्त को गौर अतुल्यम ओमीक्रोन 1 के सामने से पीड़िता से चेन छीनी थी.