नई दिल्ली\ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से टावर और कंपनियों से बैटरी चोरी करने का कारोबार करने वाले दो शातिर चोरों को 5 से 4 बैटरी के साथ गिरफ्तार किया है.
दो बैटरी चोर को पुलिस ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस द्वारा धारा 380/411/457 के वांछित आरोपी रहीस और जफर को चोरी की 4 बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी बैटरी को लेकर कहीं बेचने की फिराक में लगे हुए थे, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर दोनों ही बैटरी चोरों को पकड़ लिया गया.
अपराधिक इतिहास की जानकारी जारी
बैटरी चोरों के संबंध में थाना प्रभारी थाना कासना प्रभात दीक्षित का कहना है कि बैटरी चोरी होने के संबंध में पूर्व में मुकदमा थाने में लिखा गया था. इस मामले की जांच करते हुए थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है दोनों ही आरोपी शातिर चोर हैं, इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.