नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने इनके पास से जेई से लूटे गए सामान को बरामद करने के साथ ही अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. ये बदमाश बिजली विभाग के जेई सहित दर्जनों लोगों के साथ रात के अंधेरे में चाकू और असलहे के दम पर लूटपाट करके मौके से फरार हो जाते थे.
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया. इस पर बाइक सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन को पकड़ लिया. वहीं इनका एक और साथी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.
ये भी पढ़ें : पॉश इलाकों के बंद घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरफ्तार
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों द्वारा 4 जुलाई को विद्युत उप केंद्र रबूपुरा के राजस्व प्रभारी सत्येंद्र प्रताप सिंह और अवर अभियंता बृज किशोर राय से तमंचे के बल पर एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, करीब 17,000 रुपये लूट लिए गए थे, जो इन आरोपियों से बरामद कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-कार में दिल्ली पुलिस का स्टीकर लगाकर अवैध शराब की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में उमेद, अमन और अब्दुल्ला है. वहीं इनका फरार साथी फजर हापुड़ का रहने वाला है. इनके पास से दो देसी तमंचा, कारतूस, तीन मोबाइल फोन, 2000 रुपये और लूट से संबंधित मोटरसाइकिल और पर्स बरामद किया गया है.