ETV Bharat / city

जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से दोस्ती कर हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरफ्तार - हनी ट्रैप केस ग्रेटर नोएडा

आप अगर Jeevansathi.com या Shaadi.com जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी से दोस्ती कर रहे हैं या अपने लिए हमसफर खोज रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि हो सकता है आप इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ठगी के शिकार भी हो सकते हैं.

greater noida police arrested accused in honey trap
हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:05 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : एनसीआर क्षेत्र में लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी करने वाली गैंग काफी सक्रिय हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है, जहां जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए संपर्क कर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये मांगे जा रहे थे.

जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्तियों ने बिसरख थाने में की. जांच के बाद गौर सिटी 2 के पास से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों की पहचान मोदीनगर, गाजियाबाद के रहने वाले अमित कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह और बिसरख थाना क्षेत्र की शिवानी पत्नी स्वर्गीय शिवम निवासी के रूप में की गई है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दोस्ती कर व्यक्ति को अपने निर्धारित स्थान पर बुलाकर उसे बंधक बनाकर पैसे वसूलने का काम किया जाता है, पैसा न मिलने पर बंधक बनाकर मारपीट भी की जाती है.

हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Noida Honey Trap: दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपी जीवनसाथी डॉट कॉम और शादी डॉट कॉम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के साथ दोस्ती कर उन्हें झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने के नाम पर भारी रकम वसूलते हैं. इस संबंध में एक पीड़ित द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें पीड़ित ने बताया कि आरोपी शिवानी ने अपने साथी अमित के साथ मिलकर jeevansathi.com से दोस्ती की थी.

ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप: अपने ही जाल में फंसी युवती, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

उसके बाद अपने फ्लैट पर बुला कर बंधक बनाकर 5 लाख रुपये की मांग की. साथ ही पैसा न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : एनसीआर क्षेत्र में लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी करने वाली गैंग काफी सक्रिय हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है, जहां जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए संपर्क कर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये मांगे जा रहे थे.

जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्तियों ने बिसरख थाने में की. जांच के बाद गौर सिटी 2 के पास से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों की पहचान मोदीनगर, गाजियाबाद के रहने वाले अमित कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह और बिसरख थाना क्षेत्र की शिवानी पत्नी स्वर्गीय शिवम निवासी के रूप में की गई है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दोस्ती कर व्यक्ति को अपने निर्धारित स्थान पर बुलाकर उसे बंधक बनाकर पैसे वसूलने का काम किया जाता है, पैसा न मिलने पर बंधक बनाकर मारपीट भी की जाती है.

हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Noida Honey Trap: दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपी जीवनसाथी डॉट कॉम और शादी डॉट कॉम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के साथ दोस्ती कर उन्हें झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने के नाम पर भारी रकम वसूलते हैं. इस संबंध में एक पीड़ित द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें पीड़ित ने बताया कि आरोपी शिवानी ने अपने साथी अमित के साथ मिलकर jeevansathi.com से दोस्ती की थी.

ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप: अपने ही जाल में फंसी युवती, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

उसके बाद अपने फ्लैट पर बुला कर बंधक बनाकर 5 लाख रुपये की मांग की. साथ ही पैसा न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.