नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में विभिन्न स्थानों से 300 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया.
इसी बीच ग्रेटर नोएडा जोन के संबंधित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया. इस दौरन विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को लेकर 307 लोगों को हिरासत में लिया गया और धारा 290 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः-नोएडा : BMW कार से 19 किलो से ज्यादा चांदी गबन कर भागे तीनों आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले में नियम-कानून तोड़ने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.