ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: हथियारों के प्रति जुनून के कारण की लूटपाट, चार आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 11:07 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख पुलिस ने हथियारों के प्रति जुनून व शौक के कारण लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तमंचा, बाइक सहित कई चीजे बरामद की हैं.

greater noida bisrakh police arrested four miscreants for robbing arms
हथियारों को लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अपने शौक को पूरा करने वाले लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पहले तीन छात्रों को गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार किया है. जबकि एक को आज हनुमान चौक से गिरफ्तार किया गया. इनका एक साथी अभी भी फरार है.

हथियारों को लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने विपिन से एक मोबाइल, बाइक और 7200 रुपये नगदी बरामद की. पहले गिरफ्तार तीन आरोपियों से पुलिस ने पिछले महीने एक सुरक्षा गार्ड से लूटी हुई लाइसेंसी रायफल और कारतूस के साथ ही लूट में इस्तेमाल किया गया चमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की थी. पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है क्योंकि इन बदमाशों का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है और गार्ड से रायफल लूट, दूसरी जगह से चैन लूटने व एक अन्य जगह सुनार की दुकान में लूट के प्रयास को आरोपियों अपने हथियारो के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए अंजाम दिया.

हथियारों के प्रति जुनून व शौक ने बना दिया अपराधी

आरोपी विपिन कुमार है पुलिस की पूछताछ में बताया कि इसके सहित 5 साथी योगेंद्र, विकास, विशाल और दीपक जोकि फरार है का गैंग है. ये सभी छात्र है. योगेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों का शौक पूरा करने व अपने निजी खर्चे को शानो शौकत से पूरे करने को लेकर 5 लोगों का गैंग बनाया और सबसे पहले बीते 19 सितंबर को एक अजनारा होम सोसाईटी के पास एक व्यक्ति से योगेंद्र के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया. उस समय विकास, विशाल, व दीपक पुलिस की रैकी कर रहे थे ताकि पुलिस आने पर तुरन्त सूचना देदी जाए। और फरार हो गए.

20 सितंबर को लूटी थी रायफल

विशाल , योगेन्द्र, विकास की गिरफ्तारी पुलिस ने बीते 10 अक्टूबर को की थी. उस समय सेंट्रल के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया था कि तीनों दोस्त है इनमें योगेंद्र हथियारों के प्रति जुनून था. इनके पास तमंचा पहले से था. कुछ दिनों पहले कासगंज निवासी आशीष दीक्षित ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीवीएस कम्पनी में सुरक्षाकर्मी के रूप तैनात हुआ था. उसके पड़ोस में रहने वाले योगेन्द्र को आशीष की रायफल भा गई थी. उसने रायफल को हासिल करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 20 सितंबर देर शाम को जब आशीष दीक्षित पैदल ही रोजा याकूबपुर से अपनी नाइट ड्यूटी के लिए जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर तीनों ने उसे रोका और तमंचा लगा कर गोली मारने की धमकी दी, उसकी रायफल लूट कर फरार हो गए

वहीं पुलिस को विपिन ने पूछताछ में बताया कि बीते दिनों बादलपुर थाना क्षेत्र में एक सुनार की दुकान में लूट करने के लिए मैं विपिन, योगेंद्र उर्फ मेजर, विकास गए जबकि हमारे दोनो दीपक व विशाल बाहर खड़े हुए थे. हमने लूट का प्रयास किया, लेकिन सुनार द्वारा विरोध करने पर उसके हांथ में गोली मार दी.

पुलिस टीम को मिला 50 हजार का इनाम

सेंट्रल के डीसीपी ने बताया कि अबतक गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि इनका एक अन्य साथी दीपक फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही बताया कि पहले तीन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नरेट ने 50 हजार रुपये का इनाम दिया था. जबकि अभी विपिन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की घोषणा की है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अपने शौक को पूरा करने वाले लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पहले तीन छात्रों को गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार किया है. जबकि एक को आज हनुमान चौक से गिरफ्तार किया गया. इनका एक साथी अभी भी फरार है.

हथियारों को लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने विपिन से एक मोबाइल, बाइक और 7200 रुपये नगदी बरामद की. पहले गिरफ्तार तीन आरोपियों से पुलिस ने पिछले महीने एक सुरक्षा गार्ड से लूटी हुई लाइसेंसी रायफल और कारतूस के साथ ही लूट में इस्तेमाल किया गया चमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की थी. पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है क्योंकि इन बदमाशों का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है और गार्ड से रायफल लूट, दूसरी जगह से चैन लूटने व एक अन्य जगह सुनार की दुकान में लूट के प्रयास को आरोपियों अपने हथियारो के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए अंजाम दिया.

हथियारों के प्रति जुनून व शौक ने बना दिया अपराधी

आरोपी विपिन कुमार है पुलिस की पूछताछ में बताया कि इसके सहित 5 साथी योगेंद्र, विकास, विशाल और दीपक जोकि फरार है का गैंग है. ये सभी छात्र है. योगेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों का शौक पूरा करने व अपने निजी खर्चे को शानो शौकत से पूरे करने को लेकर 5 लोगों का गैंग बनाया और सबसे पहले बीते 19 सितंबर को एक अजनारा होम सोसाईटी के पास एक व्यक्ति से योगेंद्र के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया. उस समय विकास, विशाल, व दीपक पुलिस की रैकी कर रहे थे ताकि पुलिस आने पर तुरन्त सूचना देदी जाए। और फरार हो गए.

20 सितंबर को लूटी थी रायफल

विशाल , योगेन्द्र, विकास की गिरफ्तारी पुलिस ने बीते 10 अक्टूबर को की थी. उस समय सेंट्रल के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया था कि तीनों दोस्त है इनमें योगेंद्र हथियारों के प्रति जुनून था. इनके पास तमंचा पहले से था. कुछ दिनों पहले कासगंज निवासी आशीष दीक्षित ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीवीएस कम्पनी में सुरक्षाकर्मी के रूप तैनात हुआ था. उसके पड़ोस में रहने वाले योगेन्द्र को आशीष की रायफल भा गई थी. उसने रायफल को हासिल करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 20 सितंबर देर शाम को जब आशीष दीक्षित पैदल ही रोजा याकूबपुर से अपनी नाइट ड्यूटी के लिए जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर तीनों ने उसे रोका और तमंचा लगा कर गोली मारने की धमकी दी, उसकी रायफल लूट कर फरार हो गए

वहीं पुलिस को विपिन ने पूछताछ में बताया कि बीते दिनों बादलपुर थाना क्षेत्र में एक सुनार की दुकान में लूट करने के लिए मैं विपिन, योगेंद्र उर्फ मेजर, विकास गए जबकि हमारे दोनो दीपक व विशाल बाहर खड़े हुए थे. हमने लूट का प्रयास किया, लेकिन सुनार द्वारा विरोध करने पर उसके हांथ में गोली मार दी.

पुलिस टीम को मिला 50 हजार का इनाम

सेंट्रल के डीसीपी ने बताया कि अबतक गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि इनका एक अन्य साथी दीपक फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही बताया कि पहले तीन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नरेट ने 50 हजार रुपये का इनाम दिया था. जबकि अभी विपिन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.