नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा : बिसरख थाना पुलिस ने कंपनियों और घरों में चोरी की वारदात करने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि इसके 3 साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है.
पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार बोरी कपड़े, टीवी, मोटरसाइकिल, इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है पकड़ा गया आरोपी गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देता है.
गौर सिटी के पास हुई गिरफ्तारी
यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गौर सिटी सुदामा पुलिया के पास से हुई है. अभियुक्त की पहचान विकास पुत्र चंद्रपाल निवासी बाबूगढ़ छावनी थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के रूप में हुई है जो फिलहाल छपरौला थाना बादलपुर में रह रहा था. मौके से फरार हुए विशाल पुत्र मोहन सिंह निवासी अटेरना थाना पाहसु जिला बुलंदशहर, विक्रम और अमित निवासीगण लाल क्वाटर थाना विजयनगर गाजियाबाद की तलाश की जा रही है.