ETV Bharat / city

औद्योगिक सेक्टर बनाने के लिए गांव में शिविर लगाएगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, किसानों से खरीदेगा जमीन - noida 900 hectare land Purchase

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नए उद्योगों के लिए जमीनों की आवश्यक्ता को देखते हुए किसानों से जमीन खरीदेगा. इसके अंतर्गत 3 सितंबर से लेकर 5 नवंबर तक विभिन्न गावों में शिविर लगाया जाएगा.

Greater Noida Authority
Greater Noida Authority
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 2:07 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने के लिए निवेशक पिछले कुछ समय से तेजी से आकर्षित हुए हैं और निवेशकों के बीच रूझान भी बढ़ रहा है. देश एवं विदेशों की कई कंपनियां ग्रेटर नोएडा में जमीन पाने के लिए आतुर हैं. ऐसे में उद्योगों के लिए प्राधिकरण को बड़ी मात्रा में जमीन की आवश्‍यकता है. इसके लिए प्राधिकरण अब किसानों से जमीन खरीदेगा जिसके लिए गांवों में शिविर लगाए जाएंगे. इसके अंतर्गत शिविर लगाने के लिए प्राधिकरण ने कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है.

गांवों में जमीन खरीद शिविर लगाने का कार्यक्रम

प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन जल्द प्राप्त करने के लिए गांवों में शनिवार से शिविर लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शनिवार (03 सितंबर) को सुबह 11 से शाम पांच बजे तक कैलाशपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया है. इसके बाद 10 सितंबर को आमका के प्राथमिक विद्यालय में, 17 सितंबर को खेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में, 24 सितंबर को सुनपुरा के प्राथमिक विद्यालय में, 01 अक्तूबर को जौनसमाना के प्राथमिक विद्यालय में, 08 अक्तूबर को धूम मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय में, 15 अक्तूबर को भोला रावल के प्राथमिक विद्यालय में, 22 अक्तूबर को खोदना कलां के प्राथमिक विद्यालय में, 29 अक्तूबर को लडपुरा के प्राथमिक विद्यालय में और 05 नवंबर को अटाई मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया जाएंगे. इन सभी जगहों पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा.

बढ़ती मांग को देखते हुए 8 औद्योगिक सेक्‍टर बसाएगा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने की इच्‍छुक कंपनियों को जमीन मुहैया कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण, आठ नए औद्योगिक सेक्टर बसा रहा है. इसके लिए करीब 900 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी जिसमें से अब तक आधी से अधिक जमीन खरीदी भी जा चुकी है. शेष जमीन खरीदने के लिए प्राधिकरण ने गांवों में शनिवार से शिविर लगाना शुरू किया है. इसपर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि उद्योगों के लिए जमीन की मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर ईकोटेक 7, 8, 9, 12ए, 16, 19, 19ए और ईकोटेक 21 बसा रहा है. इन सेक्टरों के लिए प्राधिकरण करीब 900 हेक्टेयर जमीन का इंतजाम खरीद रहा है. इन सेक्टरों के बसने से उद्यमियों को जमीन मिल सकेगी जिससे करोड़ों रुपये का निवेश और हजारों लोगों को रोजगार मिल मिल सकेगा.ॉ

इन गांवों में किसानों से खरीदी जाएगी जमीन

आठ नए औद्योगिक सेक्टर बसाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जिन गांवों की जमीन खरीद रहा है जिनमें पौव्वारी, इमिलियाका, अटाई, मुरादपुर, लुक्सर, दादूपुर, लड़पुरा, खानपुर, सिरसा, वैदपुरा, जौन समाना, सुनपुरा, भोला रावल, धूममानिकपुर, खेड़ी, आमका, किराचपुर, कैलाशपुर, खोदना कला, भनौता व खोदना खुर्द गांव शामिल हैं. सेक्टरों के अनुसार आवश्‍यक जमीन (हेक्‍टेयर में)

सेक्टर क्षेत्रफल (हेक्टेयर में )
ईकोटेक 7 109
ईकोटेक 8 161
ईकोटेक 9 170
ईकोटेक 12ए 191
ईकोटेक 16 45
ईकोटेक 19ए 60
ईकोटेक 19 80
ईकोटेक 21 8

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने के लिए निवेशक पिछले कुछ समय से तेजी से आकर्षित हुए हैं और निवेशकों के बीच रूझान भी बढ़ रहा है. देश एवं विदेशों की कई कंपनियां ग्रेटर नोएडा में जमीन पाने के लिए आतुर हैं. ऐसे में उद्योगों के लिए प्राधिकरण को बड़ी मात्रा में जमीन की आवश्‍यकता है. इसके लिए प्राधिकरण अब किसानों से जमीन खरीदेगा जिसके लिए गांवों में शिविर लगाए जाएंगे. इसके अंतर्गत शिविर लगाने के लिए प्राधिकरण ने कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है.

गांवों में जमीन खरीद शिविर लगाने का कार्यक्रम

प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन जल्द प्राप्त करने के लिए गांवों में शनिवार से शिविर लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शनिवार (03 सितंबर) को सुबह 11 से शाम पांच बजे तक कैलाशपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया है. इसके बाद 10 सितंबर को आमका के प्राथमिक विद्यालय में, 17 सितंबर को खेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में, 24 सितंबर को सुनपुरा के प्राथमिक विद्यालय में, 01 अक्तूबर को जौनसमाना के प्राथमिक विद्यालय में, 08 अक्तूबर को धूम मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय में, 15 अक्तूबर को भोला रावल के प्राथमिक विद्यालय में, 22 अक्तूबर को खोदना कलां के प्राथमिक विद्यालय में, 29 अक्तूबर को लडपुरा के प्राथमिक विद्यालय में और 05 नवंबर को अटाई मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया जाएंगे. इन सभी जगहों पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा.

बढ़ती मांग को देखते हुए 8 औद्योगिक सेक्‍टर बसाएगा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने की इच्‍छुक कंपनियों को जमीन मुहैया कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण, आठ नए औद्योगिक सेक्टर बसा रहा है. इसके लिए करीब 900 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी जिसमें से अब तक आधी से अधिक जमीन खरीदी भी जा चुकी है. शेष जमीन खरीदने के लिए प्राधिकरण ने गांवों में शनिवार से शिविर लगाना शुरू किया है. इसपर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि उद्योगों के लिए जमीन की मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर ईकोटेक 7, 8, 9, 12ए, 16, 19, 19ए और ईकोटेक 21 बसा रहा है. इन सेक्टरों के लिए प्राधिकरण करीब 900 हेक्टेयर जमीन का इंतजाम खरीद रहा है. इन सेक्टरों के बसने से उद्यमियों को जमीन मिल सकेगी जिससे करोड़ों रुपये का निवेश और हजारों लोगों को रोजगार मिल मिल सकेगा.ॉ

इन गांवों में किसानों से खरीदी जाएगी जमीन

आठ नए औद्योगिक सेक्टर बसाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जिन गांवों की जमीन खरीद रहा है जिनमें पौव्वारी, इमिलियाका, अटाई, मुरादपुर, लुक्सर, दादूपुर, लड़पुरा, खानपुर, सिरसा, वैदपुरा, जौन समाना, सुनपुरा, भोला रावल, धूममानिकपुर, खेड़ी, आमका, किराचपुर, कैलाशपुर, खोदना कला, भनौता व खोदना खुर्द गांव शामिल हैं. सेक्टरों के अनुसार आवश्‍यक जमीन (हेक्‍टेयर में)

सेक्टर क्षेत्रफल (हेक्टेयर में )
ईकोटेक 7 109
ईकोटेक 8 161
ईकोटेक 9 170
ईकोटेक 12ए 191
ईकोटेक 16 45
ईकोटेक 19ए 60
ईकोटेक 19 80
ईकोटेक 21 8

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.