नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : कोरोना वायरस के चलते घरों से नमाज अता करने के लिए मौलाना की ओर से की गई अपील का खासा असर हुआ है. रमजान के दूसरे दिन भी ग्रेटर नोएडा की दादरी मस्जिद में कोई नमाजी नहीं पहुंचा. बता दें ग्रेटर नोएडा के दादरी में मौलाना ने रमजान के दूसरे दिन भी नमाजियों से गुजारिश की थी कि वह वायरस के चलते अपने-अपने घरों से ही नमाज अता करें और अल्लाह से दुआ करें कि इस बीमारी से जल्द से जल्द निजात मिल सके.
हुकूमत के साथ खड़े हैं देशवासी
मौलाना ने कहा कि हुकूमत के आदेश पर सभी मस्जिदों में यह ताकीद की गई थी कि कोई भी नमाजी मस्जिद में आकर नमाज अता ना करें. पूरे विश्व भर में कोराना जैसी जानलेवा बीमारी फैल चुकी है और देश में भी इसने दस्तक दे दी है. इसलिए सभी नमाजियों से खासतौर से उन लोगों से जो सरकार की बातों को अनदेखा कर रहे हैं उनसे गुजारिश है कि वह अपने अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें. मस्जिद में सिर्फ मौलाना और मस्जिद में रहने वाले लोग ही नमाज अता कर सकते हैं.