नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को जड़ से उखाड़ने में पुलिस विभाग भी पूरी तरीके से लगा हुआ है. अधिकारियों के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस विभाग के कार्यालय और थानों पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां लगाकर सैनिटाइजेशन करने का काम कर रही है.
पुलिस थाने में सैनिटाइजेशन
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां जिले के सभी 22 थानों में और पुलिस विभाग के जो भी कार्यालय हैं. उनको सैनिटाइज करने का काम कर रही हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में थानो के जितने भी कमरे और एरिया है. सभी जगह पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, ताकि बाहर से आने वाली पब्लिक और थाने पर काम करने वाली पुलिस के बीच कहीं कोरोना ना हावी हो जाए.
थाने और पुलिस की गाड़ियां हो रही है सैनिटाइज
पुलिस विभाग देखा जाए तो एक ऐसा विभाग है, जो कोरोना से प्रभावित क्षेत्र और लोगों के बीच में भी जाने का काम कर रहा है. साथ ही थानों पर तमाम तरह के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिस को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया क्या है. सैनिटाइज करने का काम तब तक जारी रहेगा, जब तक कोविड-19 को जड़ से खत्म नहीं कर लिया जाता है.
फायर विभाग एक दिन पहले देता है सूचना
फायर विभाग सैनिटाइज करने का काम कर रही है. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि सभी सरकारी गाड़ियों और कार्यालयों को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 1 दिन पहले जगहों का निर्धारण और ड्यूटी मिल जाती है कि अगले दिन कहां पर सेनेटाइज करने का काम करना है.