ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल - नोएडा पुलिस

नोएडा पुलिस सेक्टर-78 चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया. जिस पर मोटरसाइकिल सवार युवक भागने का प्रयास किया. पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली बदमाश के पैर लगी और वह बाइक से गिर पड़ा. बदमाश सलीम पुत्र खलील निवासी ग्राम कुम्हेड़ा थाना मुरादनगर को सेक्टर-117 के जंगल से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.

दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया. घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस घायल बदमाश की तलाश में काफी समय से जुटी थी.

शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश वह है, जो अपने जीजा के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देता है. इससे पहले एक मुठभेड़ में उसका जीजा पुलिस की गोली से घायल हुआ था, वह अभी जेल में है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा हत्या का आरोपी, बोला- कप्तान साहब माफ कर दो

नोएडा के थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस सेक्टर-78 चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया. जिस पर मोटरसाइकिल सवार युवक भागने का प्रयास किया. पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली बदमाश के पैर लगी और वह बाइक से गिर पड़ा. बदमाश सलीम पुत्र खलील निवासी ग्राम कुम्हेड़ा थाना मुरादनगर को सेक्टर-117 के जंगल से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.

नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक लूटी हुई चेन, चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है, जिसने अपने जीजा के साथ मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. बदमाश के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है. घायल बदमाश ने पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में लगातार कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली/नोएडा : दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया. घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस घायल बदमाश की तलाश में काफी समय से जुटी थी.

शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश वह है, जो अपने जीजा के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देता है. इससे पहले एक मुठभेड़ में उसका जीजा पुलिस की गोली से घायल हुआ था, वह अभी जेल में है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा हत्या का आरोपी, बोला- कप्तान साहब माफ कर दो

नोएडा के थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस सेक्टर-78 चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया. जिस पर मोटरसाइकिल सवार युवक भागने का प्रयास किया. पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली बदमाश के पैर लगी और वह बाइक से गिर पड़ा. बदमाश सलीम पुत्र खलील निवासी ग्राम कुम्हेड़ा थाना मुरादनगर को सेक्टर-117 के जंगल से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.

नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक लूटी हुई चेन, चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है, जिसने अपने जीजा के साथ मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. बदमाश के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है. घायल बदमाश ने पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में लगातार कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.