नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने एक युवक के गुमशुदा होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में युवक की प्रेमिका के चाचा को उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. प्रेमिका का पिता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. इन दोनों ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या (Girlfriends relatives killed boyfriend in noida) कर दी और शव को झाड़ियों में छुपा दिया था.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मिया खान ने बताया कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के संजय विहार कॉलोनी में रहने वाला अतुल 19 सितंबर को अचानक गायब हो गया. इसके बाद उसके परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए अतुल की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.
पुलिस को पता चला कि पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसको लेकर दोनों परिवार में मनमुटाव भी था. उसी को लेकर पुलिस ने लड़की के चाचा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.
ये भी पढ़ेंः जूस बेचने के दौरान हुआ प्यार, लव मैरिज के बाद कुल्हाड़ी से काट डाला, जानें क्यों
एडिशनल डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि अतुल नाम के युवक की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसका पिता अभी भी फरार चल रहा है. जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी की निशानदेही पर युवक के शव को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.