नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादोपुर गांव में गुरुवार की सुबह 20 वर्षीय छात्रा के अपहरण के मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि लड़की को गोंडा जिले से बरामद कर लिया. लड़की अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. परिवार के लोगाें ने घर की इज्जत बचाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची.
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से पुलिस के ऊपर धरना प्रदर्शन और सोशल मीडिया के माध्यम से दबाव बनाया गया और अफवाह फैलाने की कोशिश की गई है, उसे ध्यान में रखते हुए लड़की के परिवार के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि छात्रा अपनी मर्जी से एक दिन पहले ही प्रेमी के साथ घर से चली गई थी परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बताकर छात्र के अपहरण की जानकारी दी.
ये खबर भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस ने फर्जीवाड़ा मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादोपुर गांव में कल हुए छात्रा के कथित अपहरण की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आती इससे पहले परिजनाें ने हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
पुलिस ने लापता छात्रा को उसके प्रेमी के साथ यूपी के जनपद गोंडा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि छात्रा अपनी मर्जी से एक दिन पहले ही प्रेमी के साथ घर से चली गई थी. परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बता कर छात्रा के अपहरण की जानकारी दी.
ये खबर भी पढ़ेंः लव अफेयर में की थी प्रेमिका के पति की हत्या, करना चाहता था शादी
इस मामले में दादरी विधायक तेजपाल नागर समेत तमाम नेताओं और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की थी. इस पर छात्रा की तलाश के दौरान कोतवाली बादलपुर पुलिस ने शुक्रवार को लापता छात्रा और उसके प्रेमी को यूपी के जनपद गोंडा से बरामद कर लिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा बालिग है और वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी. इसलिए फिलहाल पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं नोएडा पुलिस द्वारा 24 घंटे में युवती की सकुशल बरामदगी के चलते अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने 1 लाख का इनाम देने की घोषणा की है.