नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-49 के तहत आने वाले सेक्टर-51 स्थित केंद्रीय विहार के पास संदिग्ध हाल में एक युवती मिली. इसकी सूचना 112 नंबर से पुलिस को दी गई. पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया और युवती के परिजनों को भी सूचना दी गई. जब युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है.
पुलिस ने करवाया मेडिकल
लड़की को संदिग्ध हालत में देख कर लोगों ने पुलिस को फोन किया. शुरुआती दौर में गैंगरेप की आशंका जताई गई. गैंगरेप की आशंका से प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लडकी को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि जब परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने लड़की के मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही. परिजनों ने बताया कि लड़की का पहले से ही इलाज चल रहा है और वह अकसर घर से बाहर चली जाती है. इस बार वह घर से निकली तो फिर मिली नहीं. उधर, पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया जसमें किसी तरह के उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है.
क्या कह रहे परिजन
युवती के परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसका काफी समय से इलाज चल रहा है और वह अपनी मर्जी से घर से निकल गई थी. इस तरह की घटना कई बार पहले भी हो चुकी है जब वह घर से गायब हो जाती है.