नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसायटी के एक टावर की 10वीं मंजिल से मंगलवार को एक युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली. ये घटना थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में घटी.
पुलिस के मुताबिक युवती का आज जन्मदिन था और वो अपनी दीदी और जीजा के घर जन्मदिन मनाने आई थी. लेकिन किसी बात को लेकर परिवार वालों का आपस में विवाद हो गया. जिसके बाद युवती ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या या अन्य मामलों पर जांच कर रही है.
बहन ने जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया था
नोएडा के सेक्टर 134 कि जेपी कॉसमॉस सोसायटी में रहने वाली युवती का आज जन्मदिन था. मृतका अपने परिवार के साथ सोसायटी के टावर नंबर 28 में रहती थी. वहीं उसके बहन और जीजा भी इसी सोसायटी के टावर नंबर 10 में रहते थे. मृतका की बहन ने उसका जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर बुलाया था. लेकिन दोपहर के बाद अचानक कुछ ऐसा हुआ कि युवती ने 10वीं मंजिल में बने घर से कूदकर अपनी जान दे दी. जब तक अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं सोसायटी में इस हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
'सभी एंगल से की जा रही है जांच'
इस हादसे के बारे में एडिशनल डीसीपी प्रथम जोन रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी हैय पुलिस के मुताबिक मामला कुछ पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन युवती की मौत को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों के मद्देनजर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.