नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुध नगर कमिश्नरी में लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसमें सबसे ज्यादा माफियाओं की संपत्ति को कुर्क करने का काम किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बुधवार को रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य और सगे भाइयों की संपत्ति को कुर्क किया है. जिसकी कीमत करीब सवा 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा गैंगस्टर/माफियाओं एवं आपराधियों तथा उनके सहयोगियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम-1986 की धारा 14(1) में दिए गए प्रावधानों के अन्तर्गत अपराध से अर्जित चल एवं अचल सम्पत्तियों को कुर्क किए जाने के लिए लगातार आदेशित किया जा रहा है.
थाना जारचा पुलिस ने अभियुक्त सुन्दर के नाम पर पंजीकृत 5 वाहन अनुमानित कीमत करीब 37 लाख 90 हजार रुपये और अभियुक्त योगेश डाबरा के साले हरेन्द्र के नाम पर पंजीकृत 11 वाहन अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 89 लाख रुपये को नियमानुसार कुर्क किया है.
ये भी पढ़ें-रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य के खिलाफ कार्रवाई, 15 लाख की संपत्ति जब्त
ये भी पढ़ें-रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर सहित पांच बदमाश गिरफ्तार
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों मामलों में कुर्क किए गए 16 वाहनों की अनुमानित कुल धनराशि 2 करोड 26 लाख 90 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त योगेश डाबरा पुत्र श्यौराज निवासी ग्राम डाबरा व सुन्दर पुत्र श्यौराज निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर सगे भाई हैं. ये दोनों रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं
ये भी पढ़ें-नोएडा: कुख्यात रणदीप गैंगस्टर के 3 गुर्गे अरेस्ट, रंगदारी मांगने का है आरोप