ETV Bharat / city

जानें, गौतमबुद्ध नगर जिले के बाजारों का 'वीकऑफ' - अट्टा मार्केट

गौतमबुद्ध नगर जिले में व्यापार मंडलों की मांग पर प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए बाजारों के साप्ताहिक अवकाश पुराना नियम के तहत लागू कर दिया है. मसलन शहर का शॉपिंग हब सेक्टर 18 मंगलवार को बंद रहेगा, जबकि अट्टा बाजार का अवकाश बुधवार कर दिया गया है. इसी तरह के जिले में बाजार के अवकाश अलग अलग से निर्धारित किए गए हैं.

markets open in unlock 1
नोएडा बाजार
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 1:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान बाजारों को सम-विषम फार्मूले के आधार पर खोलने की अनुमति तो मिल गई. लेकिन गौतमबुद्ध नगर जिले भर में बाजारों का साप्ताहिक अवकाश रविवार निर्धारित किए जाने से व्यापारियों के बीच कहीं ना कहीं बेचैनी बढ़ गई थी. ऐसे में व्यापार मंडलों की मांग पर प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए बाजारों के साप्ताहिक अवकाश पुराने नियम के तहत लागू कर दिया है.

खुलेंगे गौतमबुद्ध नगर के बाजार

मसलन शहर का शॉपिंग हब सेक्टर-18 मंगलवार को बंद रहेगा, जबकि अट्टा बाजार का अवकाश बुधवार कर दिया गया है. इसी तरह के जिले में बाजारों के अवकाश अलग-अलग से निर्धारित किए गए हैं.

नोएडा में इस दिन बंद रहेंगे बाजार

  • सोमवार: सेक्टर-1,3, 15,16,57,68,80,90, बरौला, निठारी, मोरना, नया बांस, हरौला.

  • मंगलवार: सेक्टर 2,4,9,10,11,12,18,19,20,22,23,25,26,37,41,50,58,62,63,69,81,89, बिशनपुरा, अगहपुर, फेस 2, हौजरी कंपलेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर, गौतमबुद्ध नगर नगरीय सीमा में सटे क्षेत्र जो अधिनियम में अनुसूचित है लेकिन इनमें अंकित नहीं है.
  • बुधवार: सेक्टर-5,7, 27, 28, 29, 58,67, 83,88,110, अट्टा और भंगे
  • बृहस्पतिवार: सेक्टर 6,69,66,84, मामूरा.
  • शुक्रवार: सेक्टर 8,51, 53,61,65,85,गिझौड, होशियारपुर.
  • शनिवार: छिजारसी

ग्रेटर नोएडा में इस दिन बंद रहेंगे बाजार

  • सोमवार: सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म, जेवर, कासना टॉवर, ग्रेटर नोएडा.

  • मंगलवार: कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दौनी, रबूपुरा, सूरजपुर मार्केट.

  • बुधवार: दादरी, बिलासपुर.

  • शनिवार: जहांगीरपुर.

  • रविवार: सूरजपुर और मंडी श्यामनगर.

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान बाजारों को सम-विषम फार्मूले के आधार पर खोलने की अनुमति तो मिल गई. लेकिन गौतमबुद्ध नगर जिले भर में बाजारों का साप्ताहिक अवकाश रविवार निर्धारित किए जाने से व्यापारियों के बीच कहीं ना कहीं बेचैनी बढ़ गई थी. ऐसे में व्यापार मंडलों की मांग पर प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए बाजारों के साप्ताहिक अवकाश पुराने नियम के तहत लागू कर दिया है.

खुलेंगे गौतमबुद्ध नगर के बाजार

मसलन शहर का शॉपिंग हब सेक्टर-18 मंगलवार को बंद रहेगा, जबकि अट्टा बाजार का अवकाश बुधवार कर दिया गया है. इसी तरह के जिले में बाजारों के अवकाश अलग-अलग से निर्धारित किए गए हैं.

नोएडा में इस दिन बंद रहेंगे बाजार

  • सोमवार: सेक्टर-1,3, 15,16,57,68,80,90, बरौला, निठारी, मोरना, नया बांस, हरौला.

  • मंगलवार: सेक्टर 2,4,9,10,11,12,18,19,20,22,23,25,26,37,41,50,58,62,63,69,81,89, बिशनपुरा, अगहपुर, फेस 2, हौजरी कंपलेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर, गौतमबुद्ध नगर नगरीय सीमा में सटे क्षेत्र जो अधिनियम में अनुसूचित है लेकिन इनमें अंकित नहीं है.
  • बुधवार: सेक्टर-5,7, 27, 28, 29, 58,67, 83,88,110, अट्टा और भंगे
  • बृहस्पतिवार: सेक्टर 6,69,66,84, मामूरा.
  • शुक्रवार: सेक्टर 8,51, 53,61,65,85,गिझौड, होशियारपुर.
  • शनिवार: छिजारसी

ग्रेटर नोएडा में इस दिन बंद रहेंगे बाजार

  • सोमवार: सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म, जेवर, कासना टॉवर, ग्रेटर नोएडा.

  • मंगलवार: कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दौनी, रबूपुरा, सूरजपुर मार्केट.

  • बुधवार: दादरी, बिलासपुर.

  • शनिवार: जहांगीरपुर.

  • रविवार: सूरजपुर और मंडी श्यामनगर.
Last Updated : Jun 4, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.