नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन अब बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर खुद सड़क पर उतर चुका है. सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रशासन द्वारा अवैध रूप से चल रहे ऑटो, बिना परमिट और भारी वाहनों को सीज़ किया जा रहा है. यह काम जिले को चार जोन में बांटकर किया जा रहा है.
सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की जा रही है. सेक्टर- 71 चौराहा, मॉडल टाउन, किसान चौक और जिन चौराहों पर अवैध रूप से चल रहे ऑटो की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है वहां कार्रवाई की जा रही है. वहीं अवैध रूप से बने बस स्टैंड को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
इन वाहनों को किया जा रहा है सीज
उन्होंने बताया कि ये ज्वाइंट ऑपरेशन सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ विभाग और ट्रैफिक विभाग द्वारा चलाए जा रहा है. ARTO विभाग की अधिकारी डॉक्टर ज्योति मिश्रा ने बताया कि अनाधिकृत ऑटो, बिना परमिट ऑटो, जुगाड़ और प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने वाले वाहनों को सीज़ किया जा रहा है. ओवरलोड वाहन के भी कागजों की जांच की जा रही है और उनपर भी कार्रवाई की जा रही है.
500 पहुंच गया AQI
लगातार गौतम बुद्धनगर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए यह बड़ी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 पहुंच गया है. जिससे लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं, ऐसे में अनाधिकृत रूप से जिले में चल रहे ऑटो पर एक बड़ी कार्रवाई की गई.