ETV Bharat / city

नोएडा: प्रशासन ने मोबाइल वैन के जरिए 38 रुपये किलो प्याज मुहैया कराई - onion price hike noida

प्याज की बढ़ती कीमतें ग्राहकों के आंसू निकाल रही है. 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज मंडी में फुटकर रेट 60 से 120 रुपये प्रति किलो है. लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन की ओर से गौतमबुद्ध नगर में 3 मोबाइल वैनों के जरिए 38 रुपये की दर से जनसामान्य को प्याज मुहैया करवाई जा रही है.

प्याज की बढ़ती कीमतें, price hike in noida
नोएडा में प्याज की कीमत बढ़ी
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 3:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: प्याज की कीमतें आज कल हर किसी की आंखों में आंसू ला रही हैं. राजधानी दिल्ली और उससे सटे आसपास के इलाके सहित नोएडा में भी कुछ खुदरा बाजारों में तो अच्छी प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये किलो पहुंच गई है. जब भी प्याज के दाम बढ़ते हैं, तो इसका सीधा सीधा असर आम जनता की जेब पर ही पड़ता है. इस बढ़ती प्याज की कीमत से आम जनता का बजट बिगड़ा हुआ है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी

प्याज निकाल रही हैं आंसू
वैसे तो प्याज काटते समय आंखों में आंसू निकालती ही है, लेकिन इस बार तो खरीदने से पहले भी प्याज ग्राहकों के आंसू निकाल रही है. 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाली प्याज मंडी में फुटकर रेट 60 से 120 रुपये प्रति किलो है.

अच्छी क्वालिटी की प्याज 100 के पार
गली मोहल्लों में और सब्जी मंडी में फूटकर बेचने वालों का कहना है कि छोटी प्याज की कीमत करीब 60 रुपये प्रति किलो है. जो कि मंडी से दुकानदार 40 से 50 प्रति किलो के दामों पर खरीद कर ला रहे हैं. वहीं अच्छी क्वालिटी की प्याज 120 रुपये प्रति किलो है, जो कि दुकानदार मंडी से 80 से 100 रुपये प्रति किलो में खरीदकर ला रहे हैं. वहीं दूकानदारों का कहना है कि पहले अगर 40 किलो प्याज हम एक दिन में बेचते थे वहां बस 10 किलो ही बिक्री हो रही है.

जिला प्रशासन दे रहा है 35-38 रुपये किलो प्याज
बढ़ती हुए प्याज की दरों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के अधिकारीगण एक्शन में है. डीएम बी.एन. सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र की ओर से जन सामान्य को 35 से 38 के बीच प्याज उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.

मोबाइल वैन के जरिए दी जा रही है सस्ती प्याज
इस क्रम में मंडी फेस-2 नोएडा में जनसामान्य को 38 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराई जा रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसके लिए नोएडा में 2 मोबाइल वैन और ग्रेटर नोएडा में एक मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर 38 रुपये की दर से जनसामान्य को प्याज मुहैया करवाई जा रही है.

इन जगहों पर मिल रही है सस्ती प्याज
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशासन की ओर से नोएडा मंडी, भंगेल, सूरजपुर और सदरपुर में 38 से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज भेजा जा रहा है. साथ ही पोर्टेबल वाहन से प्याज को सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-64, और सेक्टर-68 सहित कई जगह सप्लाई किया जा रहा है. उनका कहना है कि प्याज की शॉर्टेज होने के चलते यूपी सरकार के आदेश पर हम लगातार कदम उठा रहे है, ताकि जनता को कोई समस्या ना हो.

जल्द प्याज के रेट साफ किए जाएंगे
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि प्याज के रेट साफ करने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. निर्णय लिया गया है कि जनता के लिए प्याज के रेट साफ किए जाए.

जमाखोरी पर प्रशासन की कार्रवाई जारी
डीएम ने जमाखोरी के बारे में बताया कि कहीं जमा खोरी की सूचना मिलती है या कहीं 20 कट्टे या 40 कट्टे या उससे अधिक बिना लाइसेंस के कोई रखता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. अभी तक 6 दूकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिनमें से 3 दूकान ऐसी थी, जिनके पास लाइसेंस नहीं था. अन्य तीन ऐसी जहां ओवर प्राइज के हिसाब से प्याज बेचा जा रहा था.

उनके खिलाफ मंडी अधिनियम धारा-36 के अधीन कार्रवाई की गई है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम जनता को तबतक प्याज कम रेट पर सप्लाई करते रहेंगे. जब तक ये समस्या खत्म नहीं हो जाती.

नई दिल्ली/नोएडा: प्याज की कीमतें आज कल हर किसी की आंखों में आंसू ला रही हैं. राजधानी दिल्ली और उससे सटे आसपास के इलाके सहित नोएडा में भी कुछ खुदरा बाजारों में तो अच्छी प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये किलो पहुंच गई है. जब भी प्याज के दाम बढ़ते हैं, तो इसका सीधा सीधा असर आम जनता की जेब पर ही पड़ता है. इस बढ़ती प्याज की कीमत से आम जनता का बजट बिगड़ा हुआ है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी

प्याज निकाल रही हैं आंसू
वैसे तो प्याज काटते समय आंखों में आंसू निकालती ही है, लेकिन इस बार तो खरीदने से पहले भी प्याज ग्राहकों के आंसू निकाल रही है. 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाली प्याज मंडी में फुटकर रेट 60 से 120 रुपये प्रति किलो है.

अच्छी क्वालिटी की प्याज 100 के पार
गली मोहल्लों में और सब्जी मंडी में फूटकर बेचने वालों का कहना है कि छोटी प्याज की कीमत करीब 60 रुपये प्रति किलो है. जो कि मंडी से दुकानदार 40 से 50 प्रति किलो के दामों पर खरीद कर ला रहे हैं. वहीं अच्छी क्वालिटी की प्याज 120 रुपये प्रति किलो है, जो कि दुकानदार मंडी से 80 से 100 रुपये प्रति किलो में खरीदकर ला रहे हैं. वहीं दूकानदारों का कहना है कि पहले अगर 40 किलो प्याज हम एक दिन में बेचते थे वहां बस 10 किलो ही बिक्री हो रही है.

जिला प्रशासन दे रहा है 35-38 रुपये किलो प्याज
बढ़ती हुए प्याज की दरों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के अधिकारीगण एक्शन में है. डीएम बी.एन. सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र की ओर से जन सामान्य को 35 से 38 के बीच प्याज उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.

मोबाइल वैन के जरिए दी जा रही है सस्ती प्याज
इस क्रम में मंडी फेस-2 नोएडा में जनसामान्य को 38 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराई जा रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसके लिए नोएडा में 2 मोबाइल वैन और ग्रेटर नोएडा में एक मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर 38 रुपये की दर से जनसामान्य को प्याज मुहैया करवाई जा रही है.

इन जगहों पर मिल रही है सस्ती प्याज
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशासन की ओर से नोएडा मंडी, भंगेल, सूरजपुर और सदरपुर में 38 से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज भेजा जा रहा है. साथ ही पोर्टेबल वाहन से प्याज को सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-64, और सेक्टर-68 सहित कई जगह सप्लाई किया जा रहा है. उनका कहना है कि प्याज की शॉर्टेज होने के चलते यूपी सरकार के आदेश पर हम लगातार कदम उठा रहे है, ताकि जनता को कोई समस्या ना हो.

जल्द प्याज के रेट साफ किए जाएंगे
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि प्याज के रेट साफ करने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. निर्णय लिया गया है कि जनता के लिए प्याज के रेट साफ किए जाए.

जमाखोरी पर प्रशासन की कार्रवाई जारी
डीएम ने जमाखोरी के बारे में बताया कि कहीं जमा खोरी की सूचना मिलती है या कहीं 20 कट्टे या 40 कट्टे या उससे अधिक बिना लाइसेंस के कोई रखता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. अभी तक 6 दूकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिनमें से 3 दूकान ऐसी थी, जिनके पास लाइसेंस नहीं था. अन्य तीन ऐसी जहां ओवर प्राइज के हिसाब से प्याज बेचा जा रहा था.

उनके खिलाफ मंडी अधिनियम धारा-36 के अधीन कार्रवाई की गई है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि हम जनता को तबतक प्याज कम रेट पर सप्लाई करते रहेंगे. जब तक ये समस्या खत्म नहीं हो जाती.

Intro:नोएडा:-प्याज की कीमतें आज कल हर किसी की आंखों में आंसू ला रही हैं। राजधानी दिल्ली और उससे सटे आसपास के इलाके सहित नॉएडा में भी कुछ खुदरा बाजारों में तो प्याज की कीमत 100 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। जब भी प्याज के दाम बढ़ते हैं, तो इसका सीधा सीधा असर हमारी जेब पर ही पड़ता है। आजकल छोटी प्याज की कीमत करीब 60 रुपये प्रति किलो है। जोकि मंडी से दुकानदार को 40 से 50 प्रति किलो के दामों पर खरीद कर ला रहे है। वही अच्छी क्वालिटी की प्याज 120 रुपए प्रति किलो है जोकि दुकानदार मंडी से 80 से 100 रुपए प्रति किलो में खरीदकर ला रहे है। इस बढ़ती प्याज की कीमत से आम जनता का सब्जियों का बजट बिगड़ा हुआ है। वही पूरा देश इस प्याज की कीमत बढ़ने से अपने खाने में इसका उपयोग बढे सोच समझकर कर रहा है। 

Body:वैसे तो प्याज काटते समय आँखों में आंसू निकालती ही है लेकिन इस बार तो खरीदने से पहले भी ग्राहकों के प्याज आंसू निकाल रही है। 25 से 30 रुपए प्रति किलो बिचने वाला प्याज मंडी में फूटकर रेट 60 से 120 रुपए प्रति किलो है।  जोकि सीधा सीधा ये प्याज के बढ़ते दाम जनता की जेब पर डांका डाल रहा है। गली मोहल्लों में और सब्जी मंडी में फूटकर बेचने वालों का कहना है छोटी प्याज की कीमत करीब 60 रुपये प्रति किलो है। जोकि मंडी से दुकानदार को 40 से 50 प्रति किलो के दामों पर खरीद कर ला रहे है। वही अच्छी क्वालिटी की प्याज 120 रुपए प्रति किलो है जोकि दुकानदार मंडी से 80 से 100 रुपए प्रति किलो में खरीदकर ला रहे है। वही दूकानदारों का कहना है कि पहले अगर 40 किलो हम एक दिन में बेचते थे वहां बस 10 किलो ही बिक्री हो रही है। 

बाइट:-मनोज कुमार (सब्जी बिक्रेता)

वही बढ़ते हुए प्याज की दरों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारीगण एक्शन में है। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा जन सामान्य को 35 से 38 के बीच प्याज उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में आज मंडी फेस टू नोएडा में जनसामान्य को 38 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराई जा रही है। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा समस्त जनता का आह्वान किया है, कि जनपद में प्याज की कोई कमी नहीं है। और सभी जनमानस को सस्ती दरों पर प्याज दिलाने की कार्रवाई जिला प्रशासन कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नोएडा में दो मोबाइल वैन एवं ग्रेटर नोएडा में एक मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर 38 रूपये की दर से प्याज की बिक्री जनसामान्य को की जा रही है।



Conclusion:वही सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में मीटिंग हुई और निर्णय लिया गया कि जनता के लिए प्याज के रेट साफ किये जायें तो हम नोएडा मंडी, भंगेल, सूरजपुर और सदरपुर में 38 से 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से हम प्याज भेज रहे है। साथ ही पोर्टेबल वाहन से प्याज को सेक्टर 62,63, 64, और 68 सहित कई जगह सप्लाई की जा रही है। प्याज की शॉर्टेज होने के चलते यूपी सरकार के आदेश पर हम लगातार कदम उठा रहे है ताकि जनता कोई समस्या न हो। वही दुकानदारों द्वारा कही बात पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि ऐसा नही है गाज़ियाबाद मंडी और अन्य जगह प्याज के थोक रेट 38 से 45 रहे है क्वालिटी उतनी अच्छी नही थी लेकिन हम सस्ते दामों पर प्याज बिकवा रहे हैं। कहीं जमा खोरी की सूचना मिलती है या कहीं 20 कट्टे या 40 कट्टे या उससे अधिक बिना लाइसेंस के कोई रखता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं अभी तक 6 के खिलाफ कार्यवाही हुई जिनमे से 3 ऐसे थे जिनके पास लाइसेंस नही था। और तीन ऐसे जो ओवर प्राइज के हिसाब से प्याज बेच रहे थे उनके खिलाफ मंडी अधिनियम धारा 36 के अधीन कार्यवाही की गई है। और और हम जनता को तबतक प्याज कम रेट पर सप्लाई करते रहेगें जबतक ये समस्या खत्म नही हो जाती। वही सिटी मजिस्ट्रेट ने अपील की जो फेयर प्राइज शॉप जिला प्रशासन की तरफ से खोली गई है वही से प्याज को खरीदें।
प्रशासन की तीन गाड़िया प्याज लेकर पूरे जिले में घूम रही है,इन तीन गाड़ियों से सभी हो प्याज मिल जाएगी इस जवाब पर प्रशासन खामोश है!

बाइट:-शैलेन्द्र कुमार (सिटी मजिस्ट्रेट नॉएडा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.