नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: एक तरफ लोग कोरोना और लॉकडाउन के कारण पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इस मुश्किल दौर में ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों को बिना नोटिस दिए ही नौकरी से निकाला गया. इसी को लेकर सोमवार को सोसाइटी के बाहर सैकड़ों सिक्योरिटी गार्डों ने प्रदर्शन किया.
100 सुरक्षाकर्मियों को निकाला गया
सिक्योरिटी गार्डों ने बिल्डर पर बिना नोटिस दिए नौकरी से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. करीब 100 सुरक्षाकर्मियों को बिना नोटिस के नौकरी से बाहर निकाला गया. पूर्व एओए सदस्य ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम को पत्र लिखा. उन्होने गार्डों को नौकरी बचाने की गुहार लगाई है.
सुरक्षा गार्डों का आरोप है कि उनको बिना किसी नोटिस के ही सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक ने बाहर निकाल दिया. लॉकडाउन में उन्होंने अपनी पूरी सेवाएं दी, लेकिन अब जब लॉकडाउन हट गया है तो बिना किसी कारण ही उनको बिना किसी नोटिस के ही नौकरी से बाहर निकाल दिया गया. इससे नाराज होते हुए सभी सिक्योरिटी गार्डों ने गौर सिटी सोसाइटी के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया. मौके पर कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा गार्डों की समस्याओं को सुना.