नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की सेक्टर 24 थाना पुलिस ने बीते तीन साल से फरार चल रहे गैंगस्टर और 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस और ऑटो थेफ्ट टीम ने आरोपी को मोरना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के साथ ही करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
थाना सेक्टर 24 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम द्वितीय ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद हुए हैं. इस संबंध में एसीपी द्वितीय जोन प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है और इसके ऊपर कई धाराओं में मुकदमा पूर्व में दर्ज हैं. अनीस अहमद करीब 3 सालों से फरार चल रहा था जिस पर वर्ष 2019 में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें- नोएडा: शातिर लुटेरे गिरफ्तार