नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 में सेक्टर 21 निवासी शहीद खान के शिकायत पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर अट्ठारह के पास से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो कार में लिफ्ट देने के बहाने लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब सेक्टर 21 निवासी शहीद खान ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ शिकायत की. वैगनआर सवारी ने पहले शहीद खान को लिफ्ट दी और बाद में 50 हजार रुपये भी लूट लिए. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों ही आरोपियों को क्षेत्र के सेक्टर 18 के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं इनका एक साथी फरार होने में सफल रहा. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस ने लूट का सामान किया बरामद
पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयोग वैगनआर कार के साथ, लूट के दो मोबाइल और 2200 रुपए नगद बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अशरफ और रोहित सिंह है. पुलिस जहां इनके दूसरे साथी की तलाश कर रही है, वही इनके अपराधो के इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाने में जुट चुकि हैं.