नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 11 स्थित एक होटल से छापा मारकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से ताश के पत्ते और करीब सवा लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. आरोपी किराए पर होटल का कमरा लेकर बड़े स्तर पर जुआ खेलने का कारोबार कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 11 स्थित हरि इण्टरनेशनल होटल में जुआ खेलने वाले 11 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 1 लाख 13 हजार रुपये व 156 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान मिथुन पुत्र सोहनवीर सिंह, संदीप पुत्र रणवीर, विवेक गोयल पुत्र सुनील गोयल, अंकित पुत्र रोहताश सिंह, वैभव पुत्र मनोज कुमार, आदित्य पुत्र रमेश चंद, जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व. सूरजमल, अंकित पुत्र लखन, सार्थक पुत्र राजेश कुमार, फैजल पुत्र जाहिद और राहुल चौहान पुत्र धर्मसिंह चौहान के रूप में हुई है.
ये भी देखें : दिल्ली पुलिस ने किया जुआ रैकेट का खुलासा, 16 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद
आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी टू रजनीश वर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में होटल संचालक के विरुद्ध सिटी मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी और होटल संचालक की संलिप्तता के संबंध में जांच की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप