ETV Bharat / city

नाले के पानी में दम घुटने से हुई पटना के स्टूडेंट की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

नोएडा के गलगोटिया विश्वविद्यालय (Galgotia University Student) से लापता छात्र का शव पुलिस ने सर्विस रोड के नाले से बरामद किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाले के पानी में डूबने से दम घुटने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है. परिजनों ने मृतक छात्र के छह दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी.

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 10:40 PM IST

noida news
लापता छात्र का शव

नई दिल्ली/नोएडा : गलगोटिया विश्वविद्यालय से लापता छात्र (Galgotia University Student) का शव शनिवार को नाले से पुलिस ने बरामद किया था. कई दिनों से पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी. इसके बाद बिहार के पटना निवासी छात्र यशस्वी राज (उम्र 21) का शव यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड (Service Road of Yamuna Expressway) के नाले में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम ने भी घटनास्थल पर जानकरी जुटाई. मृतक के सिर पर चोट के निशान थे. परिजनों ने मृतक छात्र के छह दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी. पुलिस दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाले के पानी में डूबने से दम घुटने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच करने में जुटी हुई है. छात्र लापता होने से पहले दनकौर कस्बे में अपने दोस्तों के साथ गया था. पुलिस दनकौर कस्बे में भी सीसीटीवी खोजने का प्रयास कर रही है.

मृतक छात्र की मामी अनीता का कहना था कि उसका भांजा गलगोटिया विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. वह अपने दोस्तों के साथ दनकौर कस्बे के लिए गया था. देर शाम तक जब वह वापस हॉस्टल नहीं लौटा तो उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायत की.

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर भांजे की तलाश शुरू कर दी थी. शुक्रवार को बिहार से मृतक के भाई व पिता समेत अन्य परिजन भी कोतवाली पहुंचे और उसके साथ अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की थी.

ये भी पढ़ें : नोएडाः तीन दिन बाद नाले में मिला गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, पांच दोस्तों ने की हत्या

लापता छात्र का शव शनिवार दोपहर विश्वविद्यालय से करीब 500 मीटर की दूरी पर सर्विस रोड के नाले में पड़ा मिला था. सूचना के बाद पुलिस व मृतक छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद छात्र के शव को नाले से बाहर निकाल कर पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका है.

ये भी पढ़ें : मिरांडा हाउस कॉलेज की चहारदीवारी फांदते दिखे कुछ युवक, देखिए वीडियो

नई दिल्ली/नोएडा : गलगोटिया विश्वविद्यालय से लापता छात्र (Galgotia University Student) का शव शनिवार को नाले से पुलिस ने बरामद किया था. कई दिनों से पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी. इसके बाद बिहार के पटना निवासी छात्र यशस्वी राज (उम्र 21) का शव यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड (Service Road of Yamuna Expressway) के नाले में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम ने भी घटनास्थल पर जानकरी जुटाई. मृतक के सिर पर चोट के निशान थे. परिजनों ने मृतक छात्र के छह दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी. पुलिस दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाले के पानी में डूबने से दम घुटने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस कई बिंदुओं पर गहनता से जांच करने में जुटी हुई है. छात्र लापता होने से पहले दनकौर कस्बे में अपने दोस्तों के साथ गया था. पुलिस दनकौर कस्बे में भी सीसीटीवी खोजने का प्रयास कर रही है.

मृतक छात्र की मामी अनीता का कहना था कि उसका भांजा गलगोटिया विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. वह अपने दोस्तों के साथ दनकौर कस्बे के लिए गया था. देर शाम तक जब वह वापस हॉस्टल नहीं लौटा तो उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायत की.

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर भांजे की तलाश शुरू कर दी थी. शुक्रवार को बिहार से मृतक के भाई व पिता समेत अन्य परिजन भी कोतवाली पहुंचे और उसके साथ अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की थी.

ये भी पढ़ें : नोएडाः तीन दिन बाद नाले में मिला गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, पांच दोस्तों ने की हत्या

लापता छात्र का शव शनिवार दोपहर विश्वविद्यालय से करीब 500 मीटर की दूरी पर सर्विस रोड के नाले में पड़ा मिला था. सूचना के बाद पुलिस व मृतक छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद छात्र के शव को नाले से बाहर निकाल कर पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका है.

ये भी पढ़ें : मिरांडा हाउस कॉलेज की चहारदीवारी फांदते दिखे कुछ युवक, देखिए वीडियो

Last Updated : Oct 17, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.