ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः मामूली विवाद पर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या - डीसीपी राजेश कुमार सिंह

ग्रेटर नोएडा में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हफ्ते से गायब हुए कारोबारी की हत्या की खबर लगी. कारोबारी 5 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था.

friends murdered friend over minor dispute in greater noida
ग्रेटर नोएडा मर्डर
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त की हत्या कर दी. बाद में शव को ले जाकर नहर में फेंक दिया. मृतक युवक के परिजनों द्वारा 6 जुलाई को गुमशुदगी की शिकायत की गई थी.

दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

इसी बीच आज परिजनों ने मृतक युवक के दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की, तो सारी कहानी खुलकर सामने आ गई. वहीं इस घटना में शामिल एक अन्य युवक फरार है. पुलिस ने मृतक का शव बलदेव क्षेत्र में नहर के पास से बरामद कर लिया है.

मां ने दर्ज कराई थी शिकायत

मृतक की मां नीलू सोनी ने कासना थाना में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं आज नीलू सोनी के द्वारा नामजद मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें गुमशुदा आदित्य सोनी के दोस्त देव भाटी, पंकज भाटी और सनी का नाम लिया. जिसके साथ मृतक आखिरी बार देखे गए थे.

आरोप में मृतक की मां ने कहा कि इन्होंने ही मेरे पुत्र आदित्य सोनी की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया है और उसकी गाड़ी, चेन, अंगूठी, कड़ा, घड़ी, मोबाइल फोन लूट लिया है. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गाली गलौच करने पर की गई मारपीट

इस मामले में डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आदित्य सोनी और अभियुक्त देव भाटी और उसका भाई पंकज दोस्त थे. अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आपस में मजाक करने पर कहासुनी हुई. फिर आदित्य के द्वारा गाली गलौज करने पर उसके साथ मारपीट की गई.

पहले डंडे से मारा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जमालपुर के पास नहर में फेंक दिया. अभियुक्तों ने अपनी गाड़ी ब्रेजा कार से शव को ठिकाने लगाया था. वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त की हत्या कर दी. बाद में शव को ले जाकर नहर में फेंक दिया. मृतक युवक के परिजनों द्वारा 6 जुलाई को गुमशुदगी की शिकायत की गई थी.

दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

इसी बीच आज परिजनों ने मृतक युवक के दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की, तो सारी कहानी खुलकर सामने आ गई. वहीं इस घटना में शामिल एक अन्य युवक फरार है. पुलिस ने मृतक का शव बलदेव क्षेत्र में नहर के पास से बरामद कर लिया है.

मां ने दर्ज कराई थी शिकायत

मृतक की मां नीलू सोनी ने कासना थाना में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं आज नीलू सोनी के द्वारा नामजद मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें गुमशुदा आदित्य सोनी के दोस्त देव भाटी, पंकज भाटी और सनी का नाम लिया. जिसके साथ मृतक आखिरी बार देखे गए थे.

आरोप में मृतक की मां ने कहा कि इन्होंने ही मेरे पुत्र आदित्य सोनी की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया है और उसकी गाड़ी, चेन, अंगूठी, कड़ा, घड़ी, मोबाइल फोन लूट लिया है. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गाली गलौच करने पर की गई मारपीट

इस मामले में डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आदित्य सोनी और अभियुक्त देव भाटी और उसका भाई पंकज दोस्त थे. अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आपस में मजाक करने पर कहासुनी हुई. फिर आदित्य के द्वारा गाली गलौज करने पर उसके साथ मारपीट की गई.

पहले डंडे से मारा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जमालपुर के पास नहर में फेंक दिया. अभियुक्तों ने अपनी गाड़ी ब्रेजा कार से शव को ठिकाने लगाया था. वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.