नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस gautam budh nagar police ने महागुन ग्रुप की नेक्सजेन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित जैन समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इसमें डायरेक्ट के अलावा धीरज जैन, रात श्रुति, नेहा कोहली और सुनील कुमार सिंह का भी नाम शामिल है. आरोप है कि फर्जी क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दिखाकर इन लोगों ने धोखाधड़ी की है. मामला थाना सेक्टर-113 में दर्ज किया गया है.
पीड़ित एडवोकेट राजीव त्यागी ने पुलिस को शिकायत दी है. उसके मुताबिक, 2012 में सेक्टर-78 माहगुन मेजारिया सोसायटी में फ्लैट बुक कराया था. उस समय बिल्डर ने कई तरह की सुविधा देने का वादा किया था. वादे के अनुसार कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई. बिल्डर ने तय समय पर फ्लैट भी नहीं दिया. किसी तरह पजेशन तो मिला, लेकिन सुविधा नहीं दी गई. इससे काफी परेशानी हुई.
इसे भी पढ़ें: DHFL घोटाला: CBI ने बिल्डर अविनाश भोसले के परिसर से जब्त किया अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर
बिल्डर ने प्राधिकरण के फर्जी कागज दिखाकर बायर्स से सुविधा के नाम पर मेंटेनेंस चार्ज भी वसूले. उसने UP अपार्टमेंट एक्ट का उल्लघंन भी किया. ऐसे में बिल्डर ने कई स्तर पर बायर्स के साथ धोखाधड़ी की. एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अधिवक्ता राजीव त्यागी ने बिल्डर के खिलाफ तमाम खामियों को दर्शाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप