नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है. दो तस्करों को जहां सेक्टर 18 के पास से गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के पास से दो तस्कर गिरफ्तार दबोचे गए. इनके पास से साढे़ 4 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है.
धर्म कांटा और रेडीसन चौराहे से दबोचे तस्कर
पहले मामले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को कोहली धर्म कांटा सेक्टर 8 से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 2 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. दूसरे मामले में पुलिस ने रेडीसन चौराहे के पास से आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास भी दो किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ. गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसमें सेक्टर 8 निवासी गौरव उर्फ बिल्ला, सेक्टर 11 निवासी मुकेश कुमार, जेजे कॉलोनी सेक्टर 11 सुग्रीव उर्फ बाली और सेक्टर 9 निवासी धनंजय शाह शामिल हैं. सभी गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.