ETV Bharat / city

नाेएडा में बाइक बदल-बदल कर स्नैचिंग करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 ने राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार (Noida police caught four miscreants) किया गया है. इनके पास से मोबाइल लूटे हुए व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

चार शातिर गिरफ्तार
चार शातिर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा (एनसीआर) में मोटरसाइकिल बदल-बदल कर लूट की वारदात काे अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार (Noida police caught four miscreants) किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन (Noida Police recovers looted mobile phones) बरामद किए हैं. इनके द्वारा जिन बाइकों पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम देने का काम किया जा रहा था, उन्हें भी बरामद किया गया है.

इनके पास से जो बाइक बरामद हुई है वह भी चोरी की बताई जा रही है. सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ाये बदमाश की पहचान रोहित, अर्जुन, करन और रविन्दर उर्फ रम्भू को होली पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने (Greater Noida Additional DCP Vishal Pandey) बताया कि अभियुक्त शातिर हैं.

इसे भी पढ़ेंः नशा मुक्ति केंद्र ले जाने काे आया था वॉलंटियर, इसलिए घाेंप दिया चाकू

मोटरसाइकिल बदल-बदल कर राह चलते व्यक्तिओ से अचानक पीछे से आकर हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भाग जाते थे. अभियुक्तों के कब्जे से आठ दिसंबर को होण्डा चौक के पास से छीना हुआ फाेन बरामद हुआ है. बाउन्ड्री इंडस्ट्रियल एरिया कासना के पास से, स्काई ब्लू ग्राम ऐच्छर से, कासना रोड, ऐच्छर से और वेनिस माल के पास से माेबाइल फाेन झपटे थे.

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा (एनसीआर) में मोटरसाइकिल बदल-बदल कर लूट की वारदात काे अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार (Noida police caught four miscreants) किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन (Noida Police recovers looted mobile phones) बरामद किए हैं. इनके द्वारा जिन बाइकों पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम देने का काम किया जा रहा था, उन्हें भी बरामद किया गया है.

इनके पास से जो बाइक बरामद हुई है वह भी चोरी की बताई जा रही है. सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ाये बदमाश की पहचान रोहित, अर्जुन, करन और रविन्दर उर्फ रम्भू को होली पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने (Greater Noida Additional DCP Vishal Pandey) बताया कि अभियुक्त शातिर हैं.

इसे भी पढ़ेंः नशा मुक्ति केंद्र ले जाने काे आया था वॉलंटियर, इसलिए घाेंप दिया चाकू

मोटरसाइकिल बदल-बदल कर राह चलते व्यक्तिओ से अचानक पीछे से आकर हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भाग जाते थे. अभियुक्तों के कब्जे से आठ दिसंबर को होण्डा चौक के पास से छीना हुआ फाेन बरामद हुआ है. बाउन्ड्री इंडस्ट्रियल एरिया कासना के पास से, स्काई ब्लू ग्राम ऐच्छर से, कासना रोड, ऐच्छर से और वेनिस माल के पास से माेबाइल फाेन झपटे थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.