नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने नकदी, मोबाइल फोन, 2 कार बरामद किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
पकड़े गए आरोपियों के नाम रवि उर्फ बबलू पाठक, फियाजुद्दीन उर्फ गोलू, फिरोज मलिक आशीष उर्फ सोनू बताया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 2 लाख रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन, 1 एक्सयूवी और 1 स्विफ्ट कार बरामद हुई है. आरोपियो के खिलाफ धारा 3/4 पब्लिक गेंब्लिग एक्ट व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस बाबत ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने के थानाध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि इनकी गैंग में और कितने सदस्य हैं और कहां-कहां से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जिले के अन्य थानों से जुटाई जा रही है.