नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में सरकार पेड़ लगाने की ओर जोर दे रही है, ताकि बढ़ते प्रदूषण से निजात मिल सके. वही दूसरी ओर कुछ संस्थान पेड़ काटने में संकोच नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के फादर एंजल स्कूल का है. बीटा 2 में बने इस स्कूल ने करीब 1 हफ्ता पहले अपने स्कूल में 5 पेड़ों को काट दिया था और उन्हें स्कूल के सामने बने सर्विस रोड पर फेंक दिया. कुछ जागरूक नागरिकों ने इसकी शिकायत वन विभाग को की, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया और 25 हजार का जुर्माना स्कूल पर लगाया है.
'स्कूल पर 25 हजार का जुर्माना'
सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र भाटी ने बताया कि फादर एंगल स्कूल ने पांच पेड़ काट दिए, जिसकी शिकायत उन्होंने वन विभाग से की. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने स्कूल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि ऐसे स्कूल क्या बच्चों को शिक्षा देंगे, जो पर्यावरण की रक्षा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि महज जुर्माना नहीं बल्कि एफआईआर दर्ज की जाए. सेक्टर बीटा 2 में फादर एग्नल स्कूल द्वारा पांच नीम के पेड़ों को कटवा दिया गया था.