नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के कारण कई लोगों को एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा हैं. तो कुछ रोज खाली पेट ही भूखे सोने को मजबूर हैं. ऐसे लोगों के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन सुबह-शाम खाना और राशन बांट रहा है. ईटीवी भारत की टीम नोएडा सेक्टर-2 पहुंची तो वहां पर प्रशासन के जरिये करीब सात हजार लोगों के लिए पका हुआ खाना लाया गया था. और लोग लंबी लाइन लगाकर अपने-अपने बर्तनों में खाना लेकर पेट की भूख मिटाने में लगे हुए देखे गए.
यह हाल रोज देखा जाता
यह हाल किसी एक दिन का नहीं है बल्कि रोज देखा जा सकता है. और किसी एक स्थान का नहीं बल्कि नोएडा के तमाम उन क्षेत्रों में यह देखा जा सकता हैं, जहां प्रशासन के जरिये राशन और खाना बांटने का काम किया जा रहा है. वहीं पुलिस विभाग लोगों को खाना सोशल डिस्टेंस बनाकर दिलाने का काम कर रही है.
लॉकडाउन के दौरान खाना लेने करीब 7,000 लोग नोएडा के सेक्टर-2 पहुंचे. जिन्हें पुलिस विभाग ने दो लाइनों में सोशल डिस्टेंस बनाकर लाइन लगवाई. और लोग अपने घरों से बर्तन, पॉलिथीन सहित तमाम ऐसे सामान लाए जिसमें वह पका हुआ खाना ले सकें. प्रशासन के जरिये पहले लोगों को खिचड़ी बांटने का काम किया गया.
दो टाइम मिलता खाना
करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों को खिचड़ी बांटने के बाद दो हजार लोगों को सब्जी और चावल बांटा गया. वहीं 1,000 पैकेट पूरी और सब्जी के वितरित किये गए. ये वो लोग थे जिन्होंने प्रशासन को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगी थी.
प्रशासन द्वारा दिए जा रहे खाने को लेने लोग सुबह और शाम दोनों टाइम निर्धारित स्थानों पर पहुंच रहे हैं. आज की यह भीड़ एक दिन की नहीं है, बल्कि रोज का यही हाल है. भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि एक सेक्टर से लेकर दूसरे सेक्टर तक पब्लिक लंबी लाइनों में खड़ी रहती है. जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल होते है.
लॉकडाउन के दौरान पूरे जिले में लोगों को भोजन दिए जाने के स्थान निर्धारित कर 16 जगहों पर खाना बांटने का काम किया जा रहा है. प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले में कोई भी परिवार भूखे पेट ना सोए.