नई दिल्ली/नोएडा: फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने सांसद और विधायक को पत्र लिख सभी आरडब्लूए सोसायटी में 2 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि इमरजेंसी की स्थिति में कोई भी कोरोना संक्रमित अपनी जान न गंवाए.
इसी को लेकर पदाधिकारी का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर का खर्च सभी सोसायटी वहन करेगी. नोएडा में तकरीबन 150 RWA सोसायटी हैं. बेड और ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सोसायटी और हाईराइज सोसायटी ने आइसोलेशन वार्ड तैयार करना शुरू कर दिया है.
सांसद/विधायक से की ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव और सेक्टर-100 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पवन ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर सांसद और विधायक को पत्र लिख ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है. उन्होंने बताया कि जिले में बेडों की काफी किल्लत है. लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं मिल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बोले- जनता का भी यही मत
ऐसे में सभी आरडब्लूए अपने-अपने क्लब हाउस और जिमखाना को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रही है. इनका मुख्य उद्देश्य यही है कि इमरजेंसी के वक्त लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी जान ना गंवाए. ऐसे में मार्केट में ऑक्सीजन की भी काफी शॉर्टेज हो गई है. फोनरवा ने सांसद और विधायक से अपील की है कि सभी आरडब्लूए सोसायटी में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराई जाए, जिसका खर्च संबंधित आरडब्लूए वहन करेगी.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: कोरोना को लेकर होटलों को चेक करने में लगी है पुलिस
आपदा टीम का गठन
सेक्टर 100 आरडब्लूए सेंचुरी अपार्टमेंट में भी आपदा टीम का गठन किया गया है. जिसमें पल्स ऑक्सि मीटर, PPE किट, बेड्स, ऑक्सीजन गैस सिलिंडर, मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जा रही, ताकि इमरजेंसी में अगर बेड की उपलब्धता न हो सके, तो कोरोना मरीज की जान को बचाया जा सके. आरडब्ल्यूएमए प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिख खाली पड़े फ्लैट्स में आइसोलेशन वार्ड बनाने की मांग भी की गई है.