नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 21-A के स्टेडियम में तीन दिन फ्लॉवर शो का आयोजन शुक्रवार को हुआ था. वहीं रविवार को इस शो का रंगारंग समापन हुआ. इस मौके पर बेहतर फूलों और पौधों का प्रदर्शन करने वाली संस्थानों को पुरस्कार दिया गया. जिसमें डीएलएफ मॉल पहले स्थान पर आया. वहीं आज प्रदर्शनी में आए लोगों ने फूलों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने से ज्यादा खरीदारी करने में लगे रहे.
प्रदर्शनी में खरीदारी
नोएडा स्टेडियम में लगी पुष्प प्रदर्शनी में जहां आज अंतिम दिन होने के चलते काफी भीड़ देखी गई. वहीं मौसम भी अच्छा होने की वजह से काफी संख्या में लोग आए. आज लोगों ने फूलों को सिर्फ निहारने में कम समय बिताया और फूलों और पौधों को खरीदने में ज्यादा समय लगाया.
'3 दिन दिन का नहीं 1 सप्ताह का हो फ्लॉवर शो'
पुष्प प्रदर्शनी में आये लोगों ने अपनी राय दी कि अगर यह आयोजन तीन दिन की जगह एक सप्ताह तक आयोजन किया जाए और स्कूलों के बच्चों को लाया जाए, उन्हें फूलो और पेड़-पौधों के बारे में जानकारी दी जाए तो काफी अच्छा रहेगा. वहीं यह भी लोगों का कहना था कि यह आयोजन साल में एक बार की जगह कई बार और अलग-अलग जगह पर करना चाहिए जिससे नोएडा के सभी लोग प्रदर्शनी का लाभ उठा सके.
घर की बागवानी बढ़ाने में लगे लोग
फूलों की प्रदर्शनी में आए लोगों ने आज जमकर खरीदारी की चाहे वह गमले हो या चाहे फूल-पौधे हो. इसके साथ ही लोगों ने गमलों में डालने वाली खाद को खरीदा जिससे कि उनकी बागवानी जो बेहतर है, वो और बेहतर हो जाए.