नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में चोरों के हौंसले बुलंद है. बुधवार और गुरुवार की रात चोर ने एक कंपनी में घुसकर चोरी की. उसकी सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर कंपनी में नगदी के साथ अन्य सामान भी चोरी करके ले गया है. इस मामले में पीड़ित कंपनी मालिक ने थाना फेस वन में मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है. नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर-10 स्थित सी ब्लॉक में अजय कुमार जैन की जूते के लेस बनाने की फैक्ट्री है. जिसमें चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित के अनुसार, एक लाख रुपये नकद और घड़ी के साथ अन्य सामान भी चोरी करके ले गया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके आधार पर चोर के पकड़े जाने की उम्मीद कंपनी मालिक कर रहे हैं.
वहीं, एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा पहचानने की कोशिश की जा रही है. साथ ही दो टीमें बनाई गई हैं, जो अन्य माध्यमों से आरोपी की तलाश में जुटी है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
पांच अंतरराज्यीय पशु चोर गिरफ्तार
नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने पांच अंतरराज्यीय पशु चोर को बहलोलपुर के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन कारतूस, तीन चाकू, चार छूरा, और 40,550 रुपये नकद व एक कैंटर ट्रक बरामद किया गया है. गिरफ्तार चोरों की पहचान कमालुद्दीन उर्फ असगर, अकरम, सिराजुद्दीन, इस्लाम और फिरोज खान के रूप में हुई. ये आरोपी मेरठ जनपद के रहने वाले हैं.
एडीसीपी सेंट्रल जोन साद मिया खान ने कहा कि सभी आरोपियों ने बताया कि हम सभी भैंस चोरी करने के इरादे से गौतमबुद्ध नगर और अन्य जनपदों के क्षेत्रों में रैकी करके रात में पशुओं की चोरी करते हैं.
उन्होंने बताया कि हम लोगों ने यूसूफ पुत्र युनिस के साथ मिलकर एक सप्ताह पहले गांव वाजिदपुर से तीन भैंस चोरी की थी. एक साल पहले छिजारसी गांव से दो भैंस तथा चोरी की थी. चोरी करके अलग-अलग गाड़ियों से लेकर गए थे. आज भी हम चोरी करने आये थे. हम अलग- अलग जिलों से भी पशुओं की चोरी करते हैं. इन पशुओं को बेचकर अपना जीवन व्यापन करते हैं.
ये भी पढ़ें : पुलिस और स्नैचर के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से स्नैचर घायल
नोएडा में मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार
थाना फेस- 3 नोएडा पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से कीमती 12 नए मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान विनीत, सिद्धार्थ और प्रिंस के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक की मौत
डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पलक झपकते ही बड़ी सफाई से ई-रिक्शा व ओटो में बैठे सवारियों की जेब से फोन निकाल लेते थे और बीच रास्ते में उतर कर भाग जाते थे. मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से फोन छीन लेते थे. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप