नई दिल्ली/नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में गौतम बुध नगर जिला आज भी कोरोना महामारी को लेकर दूसरे स्थान पर प्रदेश में चल रहा है. पहले स्थान पर जहां लखनऊ है वहीं दूसरे पर नोएडा और तीसरे स्थान पर मेरठ है. विगत 24 घंटे के अंदर गौतमबुध नगर जिले में कोरोना से पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. चार लोग ऐसे हैं जो विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. राहत की बात यह है कि 24 घंटे में किसी की भी कोरोना महामारी से मौत नहीं हुई है, वहीं अभी भी 19 लोग ऐसे हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कोविड-19 महामारी को लेकर देखा जाए तो गौतम बुध नगर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने की जगह बढ़ोतरी होती जा रही है. प्रशासन द्वारा मंगलवार को महामारी के संबंध में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में पांच केस कोरोना महामारी के सामने आए. वहीं प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार चार लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और अपने घर गए.
24 घंटे के अंदर जनपद में किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है, वहीं अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 467 पहुंच गई है. जिले में अब तक विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 62859 है. साथ ही जनपद में अभी भी 19 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
ये खबर भी पढ़ेंः LNJP ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग ऑफिसर को मिला राजीव गांधी नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड
ये खबर भी पढ़ेंः HC ने 24 हफ्तों से अधिक समय के भ्रूण को खत्म करने की अनुमति दी
कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतम बुध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जनपद में मेगा कैम्प लगाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. जिले में 26 सरकारी कैंप लगाए गए हैं, जहां पर लोग आसानी से कोरोना की वैक्सीन आकर लगवा सकते हैं. वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा और बेहतर इलाज दिया जा रहा है, जिससे ठीक होने वाले हैं मरीजों की संख्या बढ़ रही है.