ETV Bharat / city

नोएडा के सेक्टर 137 में बन रहा पहला अनोखा डॉग पार्क

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 1:32 PM IST

नोएडा में डॉग्स पालने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. इस पार्क में पैट लवर को अपनी डॉग्स के लिए तमाम सुविधाएं मिलेंगी. नोएडा के सेक्टर-137 में तैयार हो रहे इस पार्क में स्विमिंग पूल, डिस्पेंसरी और शौचालय की भी सुविधा दी जाएगी. डॉग पार्क में ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर भी रखे जाएंगे, जो अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग देने का काम करेंगे.

dog park
नोएडा का पहला अनोखा डॉग पार्क

नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हर तरफ गगनचुंबी इमारतों के बीच आपको पार्क मिल जाएगा, जो बेहतर से बेहतर बनाए गए हैं. यही नहीं नोएडा प्राधिकरण द्वारा सुबह-शाम सैर सपाटे के लिए कई जगहों पर वेटलैंड भी बनाया जा रहा है. लेकिन यहां कि बहुमंजिला इमारतों में रहे वाले लोगों को, जो डॉग पालने के शौकीन होते हैं, उन्हें अकसर अपने डॉग्स को घूमाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण यहां का पहला डॉग पार्क बनाने का बीड़ा उठाया है. प्राधिकरण सेक्टर 137 में तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैश डॉग पार्क बना रहा है, जो बहुत जल्द लोगों को इस्तेमाल के लिए मिल जाएगा. इस पार्क में डॉग को तमाम तरह की ट्रेनिंग देने के साथ ही इलाज भी कराया जा सकेगा.

नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 137 में 2 करोड़ 3 लाख 72 हजार 486 रुपये की लागत से आधुनिक और नोएडा का पहला डॉग पार्क बनवाने का काम शुरू किया है. इस डॉग पार्क के बन जाने से सबसे ज्यादा उन लोगों को राहत मिलेगी, जो बहुमंजिला इमारतों में रहते हैं और अपने डॉग को घुमाने के लिए परेशानी का सामना करते हैं. नोएडा में लोगों के घूमने-फिरने और सैर सपाटे के लिए पार्क हैं, लेकिन डॉग पार्क 1976 से लेकर आज तक कहीं नहीं बनाया गया. जिसे अब नोएडा प्राधिकरण बना रहा है.

नोएडा का पहला अनोखा डॉग पार्क

नोएडा के सेक्टर 137 में बनाए जा रहे डॉग पार्क के संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत में नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि यह पार्क कोई साधारण पार्क नहीं बनेगा, बल्कि तमाम आधुनिक सुविधा यहां पर उपलब्ध होंगी, जिससे लोग अपने डॉग को बेहतर ट्रेनिंग दिला सकें. साथ ही स्विमिंग पूल, डिस्पेंसरी और शौचालय की भी सुविधा दी जाएगी. डॉग पार्क में ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर भी रखे जाएंगे, जो अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने बताया कि इस पार्क के बन जाने से आए दिन सोसायटियों में डॉग को लेकर होने वाले विवाद से भी निजात मिलेगी. ओएसडी ने यह भी बताया कि पार्क में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि लोगों को गंदगी का सामना न करना पड़े. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि डॉग पार्क में निर्माण के दौरान भी लोग अपने डॉग को घुमाने लाना शुरू कर दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हर तरफ गगनचुंबी इमारतों के बीच आपको पार्क मिल जाएगा, जो बेहतर से बेहतर बनाए गए हैं. यही नहीं नोएडा प्राधिकरण द्वारा सुबह-शाम सैर सपाटे के लिए कई जगहों पर वेटलैंड भी बनाया जा रहा है. लेकिन यहां कि बहुमंजिला इमारतों में रहे वाले लोगों को, जो डॉग पालने के शौकीन होते हैं, उन्हें अकसर अपने डॉग्स को घूमाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण यहां का पहला डॉग पार्क बनाने का बीड़ा उठाया है. प्राधिकरण सेक्टर 137 में तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैश डॉग पार्क बना रहा है, जो बहुत जल्द लोगों को इस्तेमाल के लिए मिल जाएगा. इस पार्क में डॉग को तमाम तरह की ट्रेनिंग देने के साथ ही इलाज भी कराया जा सकेगा.

नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 137 में 2 करोड़ 3 लाख 72 हजार 486 रुपये की लागत से आधुनिक और नोएडा का पहला डॉग पार्क बनवाने का काम शुरू किया है. इस डॉग पार्क के बन जाने से सबसे ज्यादा उन लोगों को राहत मिलेगी, जो बहुमंजिला इमारतों में रहते हैं और अपने डॉग को घुमाने के लिए परेशानी का सामना करते हैं. नोएडा में लोगों के घूमने-फिरने और सैर सपाटे के लिए पार्क हैं, लेकिन डॉग पार्क 1976 से लेकर आज तक कहीं नहीं बनाया गया. जिसे अब नोएडा प्राधिकरण बना रहा है.

नोएडा का पहला अनोखा डॉग पार्क

नोएडा के सेक्टर 137 में बनाए जा रहे डॉग पार्क के संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत में नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि यह पार्क कोई साधारण पार्क नहीं बनेगा, बल्कि तमाम आधुनिक सुविधा यहां पर उपलब्ध होंगी, जिससे लोग अपने डॉग को बेहतर ट्रेनिंग दिला सकें. साथ ही स्विमिंग पूल, डिस्पेंसरी और शौचालय की भी सुविधा दी जाएगी. डॉग पार्क में ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर भी रखे जाएंगे, जो अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने बताया कि इस पार्क के बन जाने से आए दिन सोसायटियों में डॉग को लेकर होने वाले विवाद से भी निजात मिलेगी. ओएसडी ने यह भी बताया कि पार्क में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि लोगों को गंदगी का सामना न करना पड़े. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि डॉग पार्क में निर्माण के दौरान भी लोग अपने डॉग को घुमाने लाना शुरू कर दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.